Search This Blog

Monday, August 26, 2019

Remedies for getting job and success in career

Remedies for getting job and success in career


हर कोई चाहता है कि वह अच्छी नौकरी करें। पर कई बार योग्यता होने के बावजूद कई लोगों को नौकरी नहीं मिलती। ज्योतिषी के अनुसार इन सबका कारण ग्रह होते हैं जिस वजह से उनके बनते काम भी बिगड़ जाते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपनी राह में आने वाली सभी अड़चनों को दूर कर सकते हैं।

  1. One of the easiest astrological remedy is to offer boiled rice to crows. This remedy will help in pacifying the ill effects of planet Saturn. As per Vedic Astrology theories, Saturn is said to be ruling over the profession and career aspect of a native and crow represents and is symbolic of planet Saturn.
नौकरी पाने के लिए पहला उपाय यह है कि महीने के पहले सोमवार के दिन एक सफेद कपड़े में काले चावल बांध कर मां काली को अर्पित करें। देखना कुछ ही समय में आपके काम में आ रही अड़चनें दूर हो जाएंगी

सुबह-सुबह पक्षियों को दाना खिलाने से भी नौकरी मिलने में आ रही अड़चनें दूर होती हैं। प्रतिदिन पक्षियों को सात प्रकार के अनाज मिलाकर दाना डालें, आपको नौकरी जरूर मिलेगी।
  1. To be stable in your job and if you are looking for a suitable career opportunity, one must recite Gayatari Mantra and MahaMritunjaya Mantra at least for 31 times on a daily basis.

  1. Offering water to the Lord Sun, in a copper vessel with added jaggery every morning is also considered to be one of the most common and effective astrological remedy for a successful career and job.
बजरंग बली की पूजा करें। अपने घर में उड़ते हुए हनुमान भगवान की तस्वीर लगाएं और रोजाना उनकी पूजा करें। आपकी सारी परेशानियां दूर हो जाएंगी और जल्द ही अच्छी नौकरी लगेगी।

हर शनिवार शनि देव की पूजा करेंगे तो जीवन में आ रही सभी परेशानियां दूर होंगी। हर शनिवार उनकी पूजा करते हुए 'ऊं शं शनैश्चराय नम:' का 108 बार जाप करें। आपकी राशि में जितनी बाधाएं हैं, सभी दूर होंगी और नौकरी शीघ्र मिलेगी।
  1. It is also said and believed that as soon as one wakes up in the morning, the first thing he should look at should be his two palms. It is believed that doing this astrological remedy on a daily basis will help in acquiring immense wealth as it is said that Goddess Lakshmi resides in the palms of the hands.

इंटरव्यू देने से पहले घर से दही और चीनी खाकर निकलें। घर से निकलते समय अपना दायां पैर आगे रखें। बड़े-बुजुर्गों की कही ये बात वाकई कारगार है।

इंटरव्यू में जाने से पहले एक नींबू लें और उसके ऊपर चारों दिशाओं में चार लौंग गाड़ दें। इसे लेकर 'ऊं श्री हनुमंते नम:' मंत्र का जाप 108 बार करें और फिर अपने पास रख लें। जब भी इंटरव्यू में जाएं, ऐसा करें और नींबू अपने साथ ले जाएं। नौकरी जल्द मिलेगी।
  1. Reciting the beej mantra of Lord Ganesha who is also known with the other name as Vighna Vinashaka (the one who destroys obstacles and delays) would be immensely beneficial for the ones who are facing constant delays and obstructions in getting a job. This astrology remedy will also help to make the career stable of the person. If one is not familiar with the beej mantra, the Mantra of “Om Gan Ganpatye Namaha” can also be recited as it is equally good.

  1. The other effective astrology remedy for success in career would be to take a lemon and pierce four cloves in it. Now, by taking it in the right hand and with utmost devotion, recite the mantra for 21 times, “Om Shree Hanumate Namaha”. When you are done with this procedure, don’t throw the lemon instead keep it in your pocket or purse. This remedy will surely help you in becoming successful in every important task. Whenever that you are going for an interview or meeting some important person for business related work, doing this remedy will surely help you.
  2. For a lucrative career and stability in job, always make sure that you are feeding crows with boiled rice and preferably added curd. According to ancient Hindu theories, crows are said to be representing the planet Saturday and are symbolic as its vehicle. Therefore, following this astrological remedy is surely going to help you win the blessings of Lord Saturn and it will turn in favour of you, bestowing you with success and stability in the career and job.

  1. Also, while glancing your palms just after you woke up, you shall recite the Mantra of “Karagre Vasate Lakshmi Kara Madhye Saraswati”.
  2. “Karamooletu Govinda Prabhate Kara Darshanam”, it will help in gaining the best of benefits from this astrological remedy. This remedy said to be working and effective because it is said that goddess Saraswati is seated in the middle of the palms of hands and further lord Govinda resides in the base of the palm. Glancing your palms in the morning will help you to seek the divine blessings of these deities and will let you win over a successful career & job.

  1. Also, if one is facing constant delays in job and career and is not getting desired & due promotions, then must consider to let a small amount of sweets made from jaggery and offer it in the flowing water body, like a river.

उपपद लग्न और अरुद्ध लग्न क्या ? :हर्षि जैमिनी

उपपद लग्न और अरुद्ध लग्न क्या



आरूढ़ लग्न
बहुत सारे लोग यह मानते हैं कि आरूढ़ लग्न जैमिनी ज्योतिष विधि है जबकिं महर्षि पाराशर ने आरूढ़ लग्न की व्याख्या की है । आरूढ़ को महर्षि जैमिनी ने विस्तृत व्याख्या की और इसे एक स्वतन्त्र ज्योतिष की शाखा में परिवर्तित किया जो अत्यंत प्रभावशाली विधि मानी जाती है ।


तो सबसे पहले हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि आरूढ़ है क्या इसका सिद्धान्त क्या है ?

इसका सिद्धान्त समझने के लिए मैं आपको दर्पण द्वारा आपकी इमेज बनाने के सिद्धान्त को प्रस्तुत करता हूँ।
विज्ञानं के सभी विद्यार्थी इसे जानते होंगे ।
दर्पण में जो प्रतिबिम्ब बनता है उसमें वस्तु दर्पण से जितनी दुरी पर होगी प्रतिबिम्ब दर्पण के पीछे उतनी ही दूरी पर बनेगा (समतल दर्पण ) ।
ठीक यही सिद्धान्त आरूढ़ का है।


किसी भाव का स्वामी उस भाव से जितनी दूर स्थित होगा तो भाव स्वामी जहाँ है वहां से उतने ही भाव आगे गिनने पर आरूढ़ मिलेगा ।


अब अगर किसी भाव का lord चार या दस स्थान आगे है तो वो ही स्थान उस भाव का अरुधा होगा और भाव स्वामी उसी भाव में या सप्तम भाव में उपस्थित है तो वंहा से दशम स्थान उस भाव का अरुधा होगा। 


आरूढ़ सभी भावों का होता है ।
अब लग्न के आरूढ़ को आरूढ़ लग्न कहते हैं जबकि अन्य सभी भावों के आरूढ़ आरूढ़ पद कहलायेंगे ।
12 वें भाव के आरूढ़ को भी अलग नाम UL कहा जायेगा ऐसा नियम है ।
अब समझें मान लीजिए कर्क लग्न की कुंडली है और चंद्र 6वें भाव में स्थित है तो भाव (1 ) के स्वामी की भाव से दूरी हुई 6 (लग्नेश 6 भाव में है) ।
अब भाव स्वामी जहाँ स्थित है (चंद्र) वहां से उतने ही(6) भाव गिनने पर भाव मिला 11 तो इस कुंडली का आरूढ़ लग्न 11 वें भाव में होगा ।
इसी प्रकार सभी भावों के आरूढ़ पद प्राप्त करते हैं ।


आरूढ़ की आवश्यकता क्या है ?
आइये समझते हैं..
यह संसार द्विगुण के सिद्धांत पर निर्मित है । इसे यूँ समझें कि एक तो आप स्वयं हैं (trueself) जिसे कोई पूरा नहीं जानता यहाँ तक कि आप स्वयं भी नहीं और दूसरा आपकी इमेज अर्थात एक आप हैं जो छुपे हुए है और एक आपका प्रतिबिम्ब जो आपके आस पास का समाज आपमें देखता है ।
इसे थोड़ा और विस्तार से समझते हैं मान लीजिए आपकी कॉलोनी में एक बिलकुल नए व्यक्ति रहने आते हैं ।
अब उस व्यक्ति के बारे में अधिक कोई कॉलोनी वासी नहीं जानता है किंतु मनुष्य स्वभाव जिज्ञासु है वह जल्द से जल्द उसके बारे में जानना चाहता है ।
तो कुछ दिन में उसकी एक इमेज बन जायेगी कॉलोनी में ।
यह आवश्यक नहीं कि जो इमेज बनी है उस व्यक्ति की वह वही हो जो वह व्यक्ति वास्तव में है । हो सकता है वह एक सख्त ,मूडी व्यक्ति के रूप में जाना जाये जबकिं वह व्यक्ति शर्मीला या संकोची हो ।
तो लग्न हुआ वह व्यक्ति वास्तविक रूप में
और आरूढ़ हुआ उसकी इमेज ।
अब इसे और विस्तार देते हैं ।
इस इमेज का ज्योतिष में क्या कार्य?
आइये देखें
आरूढ़ इमेज है यानि भौतिक जगत से सम्बन्ध इसका आपके वास्तविक स्वयं से कोई लेना देना नहीं है ।
तो देखें 4 भाव से वहां देखते हैं
अब वाहन और वाहन सुख दो अलग चीजें हैं
कोई व्यक्ति किसी छोटे वाहन (साइकिल या स्कूटर) के साथ भी प्रसन्न हो सकता है और एक अन्य व्यक्ति किसी लग्जरी वाहन के साथ भी दुखी हो सकता है ।
अब सवाल है इसका आरूढ़ से कोई सम्बन्ध है क्या ?
देखिये पाराशर ने फलादेश के सिद्धांत निश्चित किये हुए हैं ।
लग्न चक्र के साथ जो घटना देखनी है उसका विशिष्ट वर्ग चक्र, आरूढ़ इत्यादि का क्रम बद्ध अध्ययन सूक्ष्म फलादेश तक लेजायेगा और सही दशा का चुनाव(पाराशर ने भिन्न भिन्न गतनाओं हेतु भिन्न भिन्न दशाओं के प्रयोग की सलाह दी है ) सही समय प्राप्त करने में अहम भूमिका निभाता है ।
वाहन के लिए D 16 वर्ग चक्र देखा जाना चाहिये।
तो 4 भाव वाहन का इसका आरूढ़ भौतिक रूप से वाहन के सुख और वाहन के प्रकार को प्रदर्शित करेगा । उदहारण के लिए 4 भाव पर गुरु शुक्र का प्रभाव बड़े वाहन को सूचित करेगा किन्तु यदि A4(चतुर्थ भाव का आरूढ़ पद) शनि (यदि कुंडली का अच्छा ग्रहः नहीं हो) या ऐसे किसी भी ग्रहः के प्रभाव में है तो व्यक्ति वाहन सुख प्राप्त नहीं करेगा ।
इसे एक और स्थिति से समझें
3 भाव साहस /इनिशिएटिव/ड्राइव का है।
6 भाव शत्रु ,विवाद इत्यादि का
अब एक स्थिति पर विचार कीजिये ।
मान लीजिए तीन व्यक्ति है A, B, C हैं और इन तीनों का एक व्यक्ति D से विवाद हुआ ।
अब ये तीन व्यक्ति तीन भिन्न भिन्न रस्ते अपना सकते हैं ।
पहला यह कि व्यक्ति सोचे कि चलो जाने दो उस व्यक्ति के जैसे कर्म होंगे वैसा वह स्वयं फल प्राप्त कर लेगा ।
दूसरे व्यक्ति का निर्णय यह हो सकता है कि पहले वह निर्णय करे कि बदला अवश्य लेगा किन्तु बाद में ऐसा कुछ भी नहीं करे ।
तीसरा व्यक्ति बदला लेने की सोचे भी और उस पर अमल भी करे ।
अब ये प्रभाव किसी भी व्यक्ति के कुंडली के 3(ड्राइव ) और 6 (शत्रुता और शत्रु) पर ग्रहों के प्रभाव पर निर्भर है ।
जहाँ गुरु सहित सौम्य ग्रह व्यक्ति को क्षमावान बनाते हैं वहीँ क्रूर ग्रह की इन भावों पर प्रभावशीलता क्षमा के गुण से दूर करती है ।
इसी कारण से परंपरागत ज्योतिष सिद्धांतों में एक प्रमुख सिद्धान्त यह भी है कि क्रूर ग्रह (सूर्य,मंगल, शनि,राहु इत्यादि और कुंडली में स्वामित्व के हिसाब से 8,12 के स्वामी ) यदि 6 भाव में स्थित हों तो यह अच्छा फल देगा ।
ऐसा क्यों?
ऐसा कहने का कारण यह है कि यदि व्यक्ति के 6 भाव में क्रूर ग्रह हों तो ऐसा व्यक्ति शत्रु पर विजय प्राप्त करेगा जो स्वयं की दृष्टि से अच्छा ही है ।
तो 6 में शुभ ग्रह हो तो व्यक्ति युद्ध में पराजित होगा?( यहाँ युद्ध का तात्पर्य प्रतियोगिता,दुश्मनी इत्यादि से है)
इसे ऐसे समझें यदि 6 में सौम्य ग्रह हुए तो व्यक्ति शत्रु विहीन होगा अर्थात उसके शत्रु ही नहीं होंगे जबकिं 6 में क्रूर ग्रहों वाला व्यक्ति को न सिर्फ शत्रु मिलेंगे बल्कि वह उन पर बिजय भी प्राप्त करेगा ।
तो अब जिन तीन लोगों का विवाद हुआ है वे अपने अपने 3,6 और उनके ऊपर ग्रहों के प्रभाव से निर्णय लेंगे ।
अब आरूढ़ का क्या रोल होगा ।
आरूढ़ का रोल यह है कि जो व्यक्ति D है वह जिस व्यक्ति का आरूढ़ से प्रतिबिम्ब ऐसे व्यक्ति का होगा जो साहसी है और पलट कर वार करेगा उससे विवाद से बचेगा भले ही वह व्यक्ति वास्तव में साहसी न हो और पलटवार भी नहीं करे ।
तो कुल मिलाकर आरूढ़ पद जिस भाव और जिस चक्र में देखे जा रहे हैं उससे संबंधित भौतिक जीवन में होने वाले इवेंट्स को अधिक सटीक रूप में फलादेश में सहायता कर सकते हैं ।
जैसे कोई व्यक्ति यदि समाज में बुद्धिमान के रूप में जाना जाता है तो इसका आधार क्या होगा ?
जाहिर है उसके परीक्षा में प्राप्त अंक या रैंक उसके द्वारा प्राप्त स्कॉलरशिप /मेरिट सर्टिफिकेट इत्यादि
जबकिं एक दूसरा व्यक्ति अधिक बुद्धिमान होते हुए भी यदि अच्छे अंक न प्राप्त करे तो उसकी इमेज बुद्धिमान की नहीं होगी ।
इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जिसमे मानवता के महान आविष्कारक समाज में उनके अविष्कार के पूर्व किस नज़र से देखे गए ।
तो भौतिक जीवन में प्राप्त होने वाली चीजें फलादेश में आरूढ़ को शामिल करने से और सटीक हो सकती हैं जैसे प्रमोशन कब होगा ,रैंक कैसी आयेगी इत्यादि।
किसी भी विधि के प्रयोग में जब तक उसमे बताये गए सिद्धांतों का स्ट्रिक्ट पालन नहीं हो हम उससे सही फलादेश की उम्मीद नहीं कर सकते हैं चाहे वो वैदिक ज्योतिष हो या के पी या अन्य कोई पद्धति ।
लग्न चक्र ,वर्ग चक्र,आरूढ़ पद,अर्गला,दशा चुनाव,अष्टकवर्ग इत्यादि वैदिक ज्योतिष के स्तंभों में से कुछ हैं ।


उप पद लग्न (UL) में बैठे और उस पर दृष्टि दे रहे ग्रह वैवाहिक जीवन और जीवन साथी  की परिस्थिति निर्धारित करते है ,

 वंहा बुध (mercury) का होना जीवन साथी को आकर्षक (attractive) , लगभग समान आयु का (same age),  वाक पटु (talkative) और बुद्दिमान (intelligent) होना दर्शाता है, वंही चंद्र का होना उम्र से छोटा और राहु का होना अन्य जाती से होना दर्शाता है। वँहा शनि की उपस्थिति से अंदाज लगाया जा सकता है की जीवन साथी सामान्य से अधिक आयु का होगा ।


सप्तम भाव के आरूढ लग्न जिसे A7 कहते है वो किस प्रकार के व्यक्ति की तरफ आकर्षण है उस बारे में बताता है और अगर UL और A7  एक ही भाव में या दोनों के  lords एक साथ हो तो ये मन पसंद के व्यक्ति से विवाह का योग बनाता है । जिसे love marriage की परिभाषा दी जा सकती है।

UL में किसी ग्रह का उच्च की राशि में बैठना जीवन साथी का सफल और प्रसिद्ध होना समझा जा सकता है, ठीक वैसे ही वँहा नीच का ग्रह वैवाहिक जीवन को दूषित होने का इशारा करता है।
UL पर गुरु की उपस्थिति समृद्ध परिवार में अच्छा शिक्षित जीवनसाथी के प्राप्ति का इशारा करती है और गुरु की दृष्टि सुखी और सुमधुर वैवाहिक जीवन प्रदान करती है जबकि शनि और राहु की एकसाथ दृष्टि जीवन साथी पर किसी परेशानी से वैवाहिक जीवन में बाधा का योग बनाती है।
केतु को एकाकी ग्रह (separative planet)  कहा गया है और इसका UL में होना विवाह में देरी या कई बार अविवाहित तक होने का इशारा करता है अगर शुक्र और गुरु भी बहुत कमजोर हो तो।

UL से दूसरा भाव विवाह की आयु निर्धारित करता है और वँहा पर शनि-राहु का साथ होना या उस भाव के स्वामी का शनि राहु से दृष्ट होना या नीच में होना या नवमांश में नीच में होना विवाह की आयु (length of marriageको कम करता है।

ठीक ऐसे ही UL का lord कैसे है और किन ग्रहों से सम्बन्ध बना रहा है ये भी बहुत महत्वपूर्ण है जैसे UL के lord का 12th या 9th lord से कैसा भी सम्बन्ध  विवाह के बाद या जीवन साथी  का विदेश से कोई सम्बन्ध बताता है, जैसा A7  और UL lords का साथ में दशम भाव होना होना का profession की  वजह से संपर्क में आना और फिर विवाह होना मना जायेगा।  

Planets exalted point and their effect

Planets exalted point and their effect



Exalted Sun: Sun exalted in 10 deg. in Aries. When Sun exalted the person is inspired, able to sacrifice humble, honorable, and strong willed. Sun in Aries shows the necessity to act upon highest Soul’s purpose with courage. This type of action transforms the inner Sun from one of self-interest to do good for others.



Exalted Moon: Moon exalted in 3 deg. in Taurus. When Moon exalted the person is like to happy, sensuous, connected to own needs, and stable emotionally. Moon wants to stay happy all the time.  Moon gets every worldly things in Taurus sign whatever it want. This is the most enjoyable sign for Moon but not necessarily peaceful. 


Exalted Mars: Mars exalted in 28 deg. in Capricorn. When Mars exalted the person is full of patience, focused, strong will, and discipline. Mars in Capricorn is focused on destroying problems, rather than damaging things, situations or person that make us happy. Exalted Mars is good for pursuing goals of this material world. 



Exalted Mercury: Mercury exalted in 15 deg. in Virgo. When Mercury exalted the person is jolly nature, skillful, detail oriented, discriminative mind set, and sensible. This is known as Bhadra Yoga in Vedic astrology. This yoga give good capacity of neutrality for people and situations and the person is good in understanding of detachment. 
Exalted Jupiter: Jupiter exalted in 5 deg. in Cancer. When Jupiter exalted the person is full of wisdom, loving, expansive, wise, gracious, and generous. The person grow and to improve oneself through emotions. Opportunities come through one's expression of protective empathy and instinctive nurturing.



Exalted Venus: Venus exalted in 27 deg. in Pisces. When Venus exalted the person is happy for no reason or happy in everything. the person is Spiritual, devoted, and respectful in nature. 
Venus is the planet of desires and exalted in the mystical sign of Pisces. Pisces is sign of flexibility. Pisces is the least worldly sign therefore Venus in Pisces understand universal love and have capacity to give. 


Exalted Saturn: Saturn exalted in 20 deg in Libra. When Saturn exalted the person is balanced, have good judgmental power, practical, humble, and thriving in solitude. The person have an excellent sense of justice and a need to learn about the true nature of cooperation and mutual support. This nature provide service and practical sensitivity for all, rather than fall into a fear, self-doubt, and sorrow.



Exalted Rahu: considered exalted in Taurus. Highly ambitious and practical.

Exalted Ketu: considered exalted in Scorpio. Resistant to ups and downs in life, and fearless.

Sunday, August 25, 2019

Combust Planets and Remedy in Vedic Astrology

Combust Planets and Remedy in Vedic Astrology


When a planet comes very close to the Sun the planets considered combust. Sun illuminate where sit in the house. Sun combust the planet so that we can see our mistake. Sun is purifying planet, it is mild malefic, cruel, and purifying the things which we needed for our soul growth. Every planet represent certain qualities when a planet is combust it loses its positive qualities. Due to heat of Sun the planets which are close to Sun does not feel comfortable and it becomes angry or frustrate and lacks the power of what they represents as living karaka and the house they rule. 



Lets say if a person get burned.. what happens to that person? The person feel pain, irritated, angry and physically uncomfortable. Same Thing happens with the planets when they come close to sun. Every planet give different result when they are combust, because they represent different areas of life.

Combustion as the result of certain life lessons and energies not being validated in our childhood, many times by the father (The Sun). In such cases, as a child the father or authority figure may have been too busy or just emotionally unavailable themselves to validate and honor the needs of the native relative to the combust planet. 

e.g. Combust Venus would show a child who, when wanting to show love, affection and appreciation, was rejected by a parent too busy, rigid or unconcerned. Their affection and love was not appreciated and a deep hypersensitivity surrounding love, affection and feeling appreciated was the result.

Anytime a planet it falls within that degree with sun, the Sun rays will be combust the planet. These degrees of combustion are:

Moon: 12 degrees
Mars: 17 degrees
Mercury: 14 degrees – 12 degrees when retrograde
Jupiter: 11 degrees
Venus: 10 degrees when direct, 8 degrees when retrograde
Saturn: 15 degrees

Combust Moon (conjunction of Sun and Moon)  represents emotions, mother, mind, peace and connection, psychology of the person. When moon get combust the person have dull and restless mind and lot of anger because moon gets evaporate in sun heat. This leaves the native unable to feel peaceful and connected. The native have hard time with mother and feels lack of nourishment from mother due to that the native can go in depression and agony.

Combust Mars (conjunction of Sun and Mars) represent strength to fight, anger with in us, courage, willpower, principle and discipline. When Mars is combust it show too much aggression. Combust Mars feels frustrated as it does not feel powerful, tough or courageous enough. The native become very sensitive and argumentative and have a “win at all costs” attitude. 

Combust Mercury (conjunction of Sun and Mercury) represents communication, analytical and intellectual power, flexibility and rational thinking. When Mercury is Combust there is lot of confusion, the native loses his analytical and intellectual power and not able to take right decisions. The person become lazy in his decision making. There is lot of miscommunication and misunderstanding with people.




Combust Jupiter (conjunction of Sun and Jupiter) represent money, moral, believe, wisdom, luck, higher education, husband in women life children, creativity, spiritualism and religion. Jupiter is a very important planet because it control many things in life. When Jupiter is Combust native suffer many areas of life. The native may feels frustrated due to lack of hope and feeling of purposelessness and unworthiness. The native become very rigid in his believe and very dogmatic. The native may suffer relating with the kids, marriage and higher education and finance.

Combust Venus  (conjunction of Sun and Venus) represents luxury, relationship, love, beauty, creativity, art, vehicle, mutual respect and appreciation. Venus represents sociability and tends to be easy-going and affectionate. The native with a combust Venus has a hard time feeling valued and appreciated. This left the native insecure about showing affection and maintaining a healthy sense of dignity when looking for affection. The native feels disrespected and lack of appreciation from others. They feel they are not appreciated, respected and not loved. Sun with Venus give more than one relationship in someone life. Sun is the planet of power, authority and career, and Venus is the planet of relationship. These people have situation in their life whether they want to choose career or relationship. depending on the sign which planet is strong they get result. This the reason for these people they may separated or get away from thier partner. if they understood this part of this conjnction they can avoid many problems in relationship. Sun is the ultimate power in the power of Sun, Venus (relationship) may suffer. they people need to learn to give importance to others.



Combust Saturn (conjunction of Sun and Saturn) represents career, boss in office, structure, organization, mass people, labour work, hard work and responsibility. Saturn is the main planet for carrier when Saturn is combust the native have lot of carrier problem due to their attitude they feel overburden towards responsibilities. They have problem with their boss in office. There is the feeling that “I have done enough” as resentments build about even the most basic duties in personal or professional situations. The person develop bitterness and feeling of being overworked. Due to this unwillingness to simply perform their duties situations often messes up.

Combust Rahu and Ketu
 they does not combust but they engulf the sun when they sits with sun. In this case sun loses his all good qualities.
 
Sun with Rahu (conjunction of Sun and Rahu) show a native may appear very confident but there is usually stress and fear beneath the surface revolving around a lack of confidence because sun is our ego and confidence and rahu is fear and anxiety. These people are very egoistic and they think they are very important personality and show importance to others. They may have bad relationship with father. Overtime, a person become very realistic about their own importance and greater understanding of themselves beyond the level of personality. 

Sun with Ketu (conjunction of Sun with Ketu) show lack of confidence because Ketu want perfection, they don't know about their confidence because Ketu is hidden planet. but they are very confident inside.



Remedies Of Combust Planets: 

  1. The cause of combustion is the sun, so one should worship sun..
  2. Surya namaskar in the morning, Surya Namaskar is good way to manage stress.
  3. Pour milk on shivling on saturday in the morning before 12 pm.
  4. Meditation, if we do meditation we can better understand our flaws and try to fix that.
  5. Respect father or fatherly figure.

Sun is mild malefic satwic planet, sun is purifier of our negative energy, here is the message of sun which planet is combust the person needs to understand that planet energy and should try to fix that.

Saturday, August 24, 2019

अष्टकवर्ग के द्वारा जन्म कुण्डली का निरीक्षण | Inspection of Birth Chart Through Ashtakavarga

अष्टकवर्ग के द्वारा जन्म कुण्डली का निरीक्षण | Birth Chart Through Ashtakavarga





अष्टकवर्ग के सिद्धांतो का सही प्रकार से उपयोग करने के बाद ही कुण्डली की विवेचना करनी चाहिए. सबसे पहले यह देखा जाना चहिए कि किस ग्रह ने कितने बिन्दु किस भाव में दिए हैं और ग्रह स्वयं जिस राशि में स्थित है वहाँ कितने बिन्दु हैं. जन्म कुण्डली में कोई भी ग्रह यदि अपने भिन्नाष्टक में 5 या अधिक बिन्दुओ के साथ होता है और सर्वाष्टक में 28 या अधिक बिन्दुओ के साथ होता है तब वह ग्रह बहुत ही श्रेष्ठ व उत्तम परिणाम देता है.
लेकिन आपको कुण्डली का अध्ययन करने के लिए अष्टकवर्ग के नियमों के साथ अन्य पराशरी नियम भी लगाने चाहिए कि ग्रह कब शुभ तो किन परिस्थितियो में अशुभ फल प्रदान करेगा. यदि ग्रह शुभ होकर नीच या अस्त है तब वह शुभ फल प्रदान नहीं करेगा.
कई बार कोई ग्रह किसी भाव में 4 या इससे भी कम अंक प्राप्त करता है और उसी भाव में अपनी उच्च में स्थित होता है तब भी ज्यादा शुभ परिणाम ग्रह से नहीं मिलते हैं. कई बार ग्रह अपनी नीच अथवा शत्रु राशि में 4 या इससे से भी कम बिन्दुओ के साथ होता है तब भी जातक को अशुभ परिणाम नहीं मिलते हैं. इसका क्या कारण हो सकता है आइए जाने. इसके लिए दशा/अन्तर्दशा  और व्यक्ति की कुण्डली में उस समय में चलने वाला गोचर देखा जाना चाहिए कि क्या है.
अष्टकवर्ग में ग्रहों का गोचर मुख्य भूमिका निभाता है. विशेषतौर पर शनि का गोचर. माना शनि गोचर में ऎसी राशि से गुजर रहा है जिसमें सूर्यादि ग्रह अपने भिन्नाष्टक वर्ग में कोई बिन्दु नहीं दे रहे हैं तब शनि का यह गोचर बिन्दु ना देने वाले ग्रहों के कारकत्व के अनुसार बीमारी, मृत्युतुल्य कष्ट या कोई अन्य बुरी घटना आदि देने का कारण बन सकते हैं.
उदाहरण के लिए सूर्य शारीरिक स्वास्थ्य की ओर इशारा करता है तब ऎसी राशि में शनि का गोचर, जहाँ सूर्य ने 0 बिन्दु दिए हैं, में शारीरिक समस्याओं को जन्म देगा. उदाहरण के लिए यदि जन्म कुण्डली में सूर्य द्वारा गृहीत राशि में और उससे नवम राशि में भी 0 बिन्दु है तब जिस समय शनि इस नवम भाव में गोचर करेगा उस समय व्यक्ति के पिता की चिन्ताएँ बढ़ सकती है, स्वास्थ्य हानि हो सकती हैं और यदि उस समय जातक की दशा भी प्रतिकूल चल रही हो तब मृत्यु अथवा मृत्युतुल्य कष्ट भी सहना पड़ सकता है.
शनि के गोचर का अष्टकवर्ग में जो उदाहरण सूर्य के लिए दिया गया है ठीक उसी प्रकार अन्य ग्रहों को भी इसी तरह से देखा जा सकता है. जैसे चंद्रमा माता का कारक होता है और बुध को चाचा-चाची या सगे संबंधियों के लिए देखा जाता है. मंगल को छोटे बहन-भाईयो के लिए लिया जाता है. इन सभी का अध्ययन भी सूर्य की भांति ही करेगें जिसका हमने ऊपर उदाहरण लिया है. ऎसा नहीं है कि अष्टकवर्ग से केवल अशुभ फल ही देखे जाते हैं. अष्टकवर्ग से हम जीवन के किसी भी क्षेत्र के फलों का अध्ययन कर सकते हैं. बृहस्पति के गोचर से शुभ फलों को जाना जा सकता है. नौकरी कब लगेगी, विवाह कब होगा आदि बहुत से प्रश्नो का उत्तर अष्टकवर्ग के द्वारा जाना जा सकता है.
अष्टकवर्ग में जिस ग्रह के पास जितने अधिक बिन्दु होते हैं वह उतने ही शुभ फल प्रदान करता है और परिणम उतना ही श्रेष्ठ भी होता है. माना किसी व्यक्ति की जन्म कुण्डली में द्वितीयेश के पास 5 से अधिक बिन्दु है और द्वितीयेश जिस राशि में स्थित है और द्वितीय भाव में 28 से अधिक बिन्दु है तब ऎसा व्यक्ति अवश्य ही अपने जीवन में धनवान बनता है.
अन्त में हम कहना चाहेगें कि आप सभी को अष्टकवर्ग का एक नियम सदा ध्यान में रखना चाहिए कि कोई भी ग्रह अपनी उच्च राशि में अथवा स्वराशि में होने पर भी तब तक शुभ फल नही देता है जब तक कि उसके भिन्नाष्टक में पर्याप्त बिन्दु उसे मिल नहीं मिल जाते हैं.
  • सभी ग्रह 0 से 3 बिन्दुओ के साथ स्थित होने पर निर्बल माने जाते हैं.
  • 4 बिन्दुओ के साथ स्थित ग्रह को सामान्य माना जाता है. ना शु भ और ना ही अशुभ.
  • 5 से अधिक बिन्दुओ के साथ स्थित होने पर ग्रह को बली माना जाता है.

जन्म कुण्डली में अष्टकवर्ग बहुत महत्व रखता है. इसमें दिए बिन्दुओं द्वारा बहुत सी बातों का विश्लेषण किया जा सकता है कि जीवन का कौन सा भाग शुभ फल देने वाला होगा और कौन सा भाग अशुभ फल देने वाला होगा. इसके अतिरिक्त अष्टकवर्ग द्वारा व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली में राजयोग भी देखे जा सकते है और वह सभी राजयोग निम्नलिखित हैं :-  

  • जन्म कुण्डली में मंगल और शुक्र उच्च राशि में हो, शनि व बृहस्पति त्रिकोण भाव में हो और लग्न में 40 से अधिक बिन्दु स्थित हो तब इसे राजयोग माना जाता है.
  • यदि लग्न, चन्द्र लग्न और सूर्य लग्न तीनो में ही 30 बिन्दु स्थित है तब व्यक्ति अपने प्रयासों से जीवन में उन्नति करता है और आगे बढ़ता है.
  • यदि सूर्य और बृहस्पति अपनी-अपनी उच्च राशियों में 30 बिन्दुओ के साथ स्थित है और लग्न के बिन्दुओ की संख्या, अन्य भावों के बिन्दुओ से अधिक है व्यक्ति राजा के समान जीवन जीने वाला होता है.
  • जन्म कुण्डली के चतुर्थ और एकादश दोनो भावों में प्रत्येक में 30-30 बिन्दु हो तब व्यक्ति 40 वर्ष की उम्र में समृद्ध होता है.
  • जन्म कुण्डली के लग्न, चन्द्र राशि, दशम और एकादश भाव में प्रत्येक में 30-30 बिन्दु हो और लग्न अथवा चंद्रमा, बृहस्पति से दृष्ट हो तब ऎसा व्यक्ति राजा के समान माना गया है.
  • जन्म कुण्डली में मंगल तथा शुक्र अपनी-अपनी उच्च राशियों में हों, शनि कुंभ्ह में हो और बृहस्पति धनु राशि में 40 बिन्दुओ के साथ लग्न में हो तब इसे राजयोगकारी माना गया है.
  • जन्म कुण्डली में उच्च का सूर्य लग्न में और चतुर्थ भाव में बृहस्पति 40 बिन्दुओ के साथ हो तब यह स्थिति भी राजयोगकारी मानी गई है.
  • जन्म कुण्डली में शुभ ग्रह केन्द्र अथवा त्रिकोण में स्थित हों और उनसे संबंधित सर्वाष्टकवर्ग के भावों में प्राप्त बिन्दुओ की संख्या द्वारा इंगित आयु का समय जातक के लिए अच्छा माना गया है.
  • पति-पत्नी की जन्म कुण्डलियों में एक-दूसरे की चंद्र राशि में 28 बिन्दु से अधिक होने पर वैवाहिक जीवन अच्छा होता है.

उपरोक्त राजयोगों के अलावा हम अपने पाठकगणों को सर्वाष्टकवर्ग में दिए गए कुल बिन्दुओ के फल के बारे में भी बताने का प्रयास कर रहे हैं जो निम्नलिखित हैं :-

बिन्दु परिणाम – Results From Bindu(Point) in Astrology
14 बिन्दु  – कष्टकारी और मृत्युभय देने वाले
15 बिन्दु – सरकार से भय रहने की संभावना बनती है
16 बिन्दु – दुर्भाग्य
17 बिन्दु – बीमारी अथवा स्थान की हानि
18 बिन्दु – धन हानि
19 बिन्दु – सगे संबंधियों से लड़ाई-झगडे की संभावना
20 बिन्दु – व्यय अधिक होगा और जातक कुकर्मो में लिप्त रहेगा
21 बिन्दु – बीमारी अथवा धन की हानि
22 बिन्दु – स्मरण व विवेक शक्ति की हानि, कमजोरी व सगे संबंधियो से परेशानी
23 बिन्दु – मानसिक चिन्ताएँ, कष्ट और हानि
24 बिन्दु – अचानक हानि अथवा अतिव्ययता से धनहानि
25 बिन्दु – दुर्भाग्य
26 बिन्दु – परेशानियाँ, शिथिलता, स्वभाव में अस्थिरता
27 बिन्दु – व्यय अधिक, व्याकुलता, अस्पष्ट विचार और दुविधाजनक मस्तिष्क
28 बिन्दु – धन लाभ लेकिन संतोषजनक नही
29 बिन्दु – व्यक्ति सम्मान पाता है.
30 बिन्दु – यश, कीर्ति व सम्मान मिले
31 से 33 बिन्दु – प्रयास अच्छे व मान-सम्मान की प्राप्ति
34 से 40 बिन्दु – व्यक्ति सभी प्रकार की भौतिक सुख-समृद्धि पाता है
41 बिन्दु – उत्तम धन संपत्ति और अन्य कई स्तोत्रो से आय
42 बिन्दु – भौतिक सुख, धार्मिक, धनवान, प्रेम व सम्मान की जातक को प्राप्ति हो
43 बिन्दु – धन संपत्ति और खुशी मिलें
44 – 45 बिन्दु – एक से अधिक स्तोत्रो से धनलाभ, मान – सम्मान
46 – 47 बिन्दु –  व्यक्ति सभी गुणो तथा सुखो से युक्त, पवित्र व श्रेष्ठ कार्य करे

Physical Appearance (Looks), Relationship, Personality, Spouse/Partner (Husband or Wife)

Physical Appearance (Looks), Relationship, Personality, Spouse/Partner (Husband or Wife)






Physical Appearance (Looks) Aries sign in the 7th house: if Aries sign falls in 7th house it's mean you have Libra ascendant. Aries sign ruled by the planet Mars and Aries Mars give athletic look, the medium height, stout body, thin waist and reddish look of the face. The relationship with the partner will be very competitive, aggressive, and the partner kind of impulsive, sporty and physically active.

Physical Appearance (Looks) Taurus sign in 7th house: If Taurus sign falls in 7th house it's mean you have Scorpio ascendant. Taurus sign is ruled by planet Venus, and Taurus Venus give proportioned body curly hair, lovely big eyes, charming and sensual appearance. The relationship with the partner will be loving, stable, and peaceful, and the partner kind of sensual, homey, practical, and friendly nature. 

Physical Appearance (Looks) Gemini sign in the 7th house: If Gemini sign falls in 7th house it's mean you have Sagittarius ascendant. Gemini sign ruled by the planet Mercury, Gemini Mercury give witty, bright eyes, and mischievous appearance. The relationship with the partner will be communicative, fun loving and humorous and the partner kind of witty, skillful, clever and kind of flirt.
  
Physical Appearance (Looks) Cancer sign in the 7th house: If Cancer sign falls in 7th house it's mean you have Capricorn ascendant. Cancer sign ruled by the planet Moon, Moon is delicate and gentle planet, generally give average height, fair complexion, large eyes, oval or round, heavy and bulky face. The relationship with the partner will be protective, nurturing, like to live together and the partner kind of caring, loving and mother like.

Physical Appearance (Looks) Leo sign in the 7th house: If Leo sign falls in 7th house it's mean you have Aquarius  ascendant. Leo sign ruled by the planet Sun. Sun give lion type royal appearance, wheatish complexion, honey colored eyes and less hair on the head. The relationship with the partner can be ego orientated and power struggle, and the partner will be creative, affectionate, and like to do show  off.

Physical Appearance (Looks) Virgo sign in the 7th house: If Virgo sign falls in 7th house it's mean you have Pisces  ascendant. Virgo ruled by the planet Mercury, Virgo Mercury give neat, clean, innocent and round face like baby. The native have charming look. The relationship with the partner is practical, service orientated, and useful and the partner will be intelligent, analytical, and critical to you.



Physical Appearance (Looks) Libra sign in the 7th house: If Libra sign falls in 7th house it's mean you have Aries ascendant. Libra sign ruled by the planet Venus, Libra Venus give beautiful, sexual appearance, the native is attractive and have balanced personality. The relationship with the partner is very balanced loving and harmonious and the partner will be
diplomat, artistic, and fair in relationship.

Physical Appearance (Looks) Scorpio sign in the 7th house: If Scorpio sign falls in 7th house it's mean you have Taurus ascendant. Scorpio sign ruled by Mars, Scorpio Mars give square penetrating and magnetic eyes, hair is often brown and thick. Magnetic and secretive in appearance. The relationship with the partner is very dynamic, trans-formative and the partner will be passionate, secretive, possessive,and intense in emotions.  

Physical Appearance (Looks) Sagittarius sign in the 7th house: If Sagittarius sign falls in 7th house it's mean you have Gemini ascendant. Sagittarius sign ruled by Jupiter, Sagittarius Jupiter give oblong face, smiling lips, tall and lively in behavior. The relationship with the partner is very
cheerful, joyful, and have mutual growth together, and the partner will be optimistic, hopeful, philosophical and interested in higher learning. 
 
Physical Appearance (Looks) Capricorn sign in the 7th house: If Capricorn sign falls in 7th house it's mean you have Cancer ascendant. Capricorn ruled by planet Saturn, Capricorn Saturn give dark complexion, thin, bony structure of the body and tall in height. The native have prominent teeth like old person. The relationship with the partner is very cold, practical and boring and the partner will be very ambitious, serious, practical and responsible.

Physical Appearance (Looks) Aquarius sign in the 7th house: If Aquarius sign falls in 7th house it's mean you have Leo ascendant. Aquarius sign ruled by planet Saturn, Aquarius Saturn give squarish long face cut, prominent chin and have tall structure. The relationship with the partner is unusual, unpredictable and original, and the partner will be cool, indifferent, eccentric, progressive, humane, and loyal.

Physical Appearance (Looks) Pisces sign in the 7th house: If Pisces sign falls in 7th house it's mean you have Virgo  ascendant. Pisces sign ruled by planet Jupiter, Pisces Jupiter give long and oval type, heavy and tall or short any range is possible, because fish have many sizes. The person has calm and peaceful looks. The relationship with the partner is spiritual, peaceful, and dreamy. and the partner will be imaginative, emotionally sensitive, music lover, and artistic.


This is very generic description when no planets (empty) in 7th house but we need to look where 7th house lord sitting in birth chart and if the 7th house ruler or 7th house have some planets and aspect  there then According to the planet sitting there and aspect on the 7th house change the looks and personality of the partner.

Lets say if someone have Libra sign in 7th house, Libra sign ruled by planet Venus and Venus placed in the 8th house in the sign of Scorpio, then the native may spouse who is balanced personality beautiful, sexual and kind of secretive nature and interested in occult science.

Nakshatra plays a big role in delineating the personality and looks of the spouse. Depending on the 7th house ruler nakshatra we can delineate the appearance and personality of the spouse. people who have moon in rohini nakshatra generally sensual, attractive and beautiful.

Generally benefic planets give softer look and malefic planets give rough look. 




Wednesday, August 21, 2019

Kundli Grah Combination for Chartered Accountant

Kundli Grah Combination for Chartered Accountant 


Chartered Accountant Yoga in Kundli, Horoscope

Given below are a few combinations which are considered very rewarding if a person wants to pursue career in accounts:
  • Positive relationship between Jupiter, Mars, Mercury and Moon is an auspicious astrological yoga for Chartered Accountant.
  • When Mercury and Venus are placed with 5th Lord in 5th House and Lord of 10th and 11th house aspect them then the native has a successful career in accounts because relationship of Mercury with 5th house is extremely important.
  • Presence of Mercury as Lord of 10th House and aspects or is in conjunction with 5th house, Venus is Lord of 11th house and connects with Jupiter, this is again an important yoga to become a chartered accountant.

Significant Planets for Chartered Accountant in Horoscope

These planets are very important to keep in mind when it comes to knowing the probability of becoming a CA:
  • Mercury and Jupiter are the prime planets to have career as chartered accountant in Vedic Astrology. Mercury is for accounts and Jupiter for funds.
  • Presence of Mercury with Mars makes account handling excellent.
  • Effect of Saturn on 5th House or Lord is very beneficial.
  • Influence of Marts and Saturn in horoscope makes a person smart as raising revenue and saving tax.

Significant Houses: Chartered Accountant Astrology

The houses given below are most important to consider to know chances of becoming a Chartered Accountant as per astrology:

  • When the 2nd, 6th, 10th, 12th and 15th houses in kundali are put together, they create auspicious yogas to become a chartered accountant.
  • Relation of these houses with 5th House or Lord determine the levels of education.
  • 6th and 10th house influence the native’s horoscope in relation with audits and tax.

आवश्यक भाव: दूसरा, छठा, दशम, द्वादश व पंचम भाव (Second, Sixth, Tenth, Twelfth and Fifth House)
ज्योतिष की दृष्टि से इसमें दूसरा घरजिसे अर्थ व धन का घर ( the second house is the house of money) कहा जाता है. छठा घर जिसे प्रतियोगिता व कानून का घर कहते है. दशम घर कर्म स्थान, द्वादश घर को टैक्स व राजस्व तथा पंचम भाव को सलाह का घर कहा जाता है. ये सभी ग्रह मिलकर चार्टेट अकाउन्टेंट बनने की ओर इशारा करते है. इस क्षेत्र में महारत हासिल करने के लिये शिक्षा का उतम होना आवश्यक है. इसलिये इनका संबध पंचम भाव /पंचमेश से आना चाहिए.

कुण्डली में लग्नेश, दशमेश, पंचमेश, भाग्येश, लाभेश, धनेश ये सभी अत्यन्त महत्व रखते है. क्योंकि इन सब की शुभ स्थिति के कारण ही व्यक्ति को उच्चस्तर का व्यवसाय व उच्चशिक्षा प्राप्त होती है. जिससे व्यक्ति को अधिक लाभ प्राप्त करते हुए यश की प्राप्ति होती है. चार्टेट अकाउण्टेन्ट के मामलें में छठे व बारहवें घरों का बहुत अधिक महत्व होता है.क्योकि इससे टैक्स व आडिट करने वालों का पता लगता है.

आवश्यक ग्रह : बुध, गुरु, मंगल व शनि (Important Planet: Mercury, Jupiter, Mars and Saturn for Chartered Accountant Career)
चार्टेट अकाउण्टेण्ट बनने के लिये जिन ग्रहों के योग की आवश्यकता है. उनमें बुध तथा गुरु इसके लिये मुख्य ग्रह है (Jupiter and Mercury are the main planet to consider planetary yogas for chartered accountant.) . गुरु धन तथा परामर्श के कारक है. और बुध अकाउण्टेन्स या हिसाब किताब के कारक है. बुध हिसाब किताब तो रखते है. बुध से ही हिसाब किताब करने की योग्यता आती है. पर प्रतियोगिताओं में मंगल सफलता दिलाते है.

शनि का प्रभाव भी पंचम भाव/पंचमेश पर अच्छा समझा जाता है. सामान्यत: यह देखने में आया है की मंगल का प्रभाव दूसरे घर व दूसरे घर के स्वामी पर अधिक होता है. इस क्षेत्र में वही व्यक्ति कदम रखते है जिनकी गणित विषय में अच्छी पैठ होती है. क्योंकि चार्टेट अकाउन्टेन्ट का सारा काम हिसाब किताब रखने का ही होता है.
मंगल, शनि का संबध इसलिये भी आवश्यक होता है. क्योंकि जो लोग राजस्व बढाने व टैक्स बचाने के चक्कर मे रहते है. उन्हे इन पापी ग्रहों का सहारा लेना ही पडता है. जिन अकाउण्टेन्ट की कुण्डली में मंगल व शनि का प्रभाव होता है. वे राजस्व व टैक्स बचाने का काम अधिक करते है.

अमात्यकारक ग्रह की भूमिका: (Role of Amatyakaraka Planet for Chartered Accountant Career)
अमात्यकारक ग्रहों से व्यवसाय की दिशा पता चलती है. ( The Amatayakaraka planet will have relationship with the second house or its lord in the birth-chart of a chartered accountant) चार्टेट अकाउण्टेन्ट की कुण्डली में अमात्यकारक का संबध दूसरे घर व दूसरे घर के स्वामी से होता है. अमात्यकारक ग्रह का स्वभाव चार्टेट अकाऊन्टेन्ट की विशिष्टता बताता है. जैसे: अमात्यकारक ग्रह बुध होने पर व्यक्ति आडिट तथा अकाऊण्ट्स के क्षेत्र में काम करता है.

मंगल व शनि के होने पर व्यक्ति टैक्स बचाने से जुडा काम करता है. जैसे बिक्री कर, आयकर आदि. सूर्य के होने पर कारपोरेट के कानून इत्यादि. गुरु के अमात्यकारक होने से व्यक्ति को बैक या फाइनेन्स का काम करना अधिक पसन्द होता है.

अमात्यकारक ग्रह के दूसरे, पंचम तथा एकादश भावों से संबध होने से व्यवसाय में उन्नति तो होती ही है. चार्टैट अकाउण्टेन्ट बनने के लिये यह योग जितना अच्छा होगा. व्यक्ति को उतनी ही सफलता मिलती है.

दशाओं की भूमिका: (Role of Dasha of Planets for Chartered Accountant Career)
व्यवसाय के शुरु में दशा स्वामियों का संबध छठे व दशवें घरों व अमात्यकारक से होना उतम होता है . क्योंकी दशाएं ही व्यक्ति की सफलता का मार्ग निर्धारित करती है. व्यवसाय करने के समय पर संबन्धित ग्रहों व भावों के स्वामियों की दशा मिलने से उन्नति प्राप्त करना सरल हो जाता है.

अन्य योग:(Other Yogas for Chartered Accountant Career)
पंचम भाव में पंचमेश के साथ वाणिज्य कारक बुध व शुक्र एक साथ बैठे और उस पर दशमेश या लाभेश की दृ्ष्टि हो रही हो तो व्यक्ति अकाउण्टन्स जुडी शिक्षा प्राप्त करता है. पंचम घर को शिक्षा का घर कहते है. इस घर में बैठे ग्रह व्यक्ति की शिक्षा व शिक्षा का विषय बताते है. बुध जो अकाउण्टस विषय का कारक है उसका पंचम घर से संबध बनाने से इस क्षेत्र में सफलता पाने की संभावना बनती है.
अकाउण्टस विषय का कारक बुध दशमेश होकर पंचमेश से युति या दृ्ष्टि संबध स्थापित करे और शुक्र लग्नेश या लाभेश या शिक्षा के कारक गुरु भी संबध बनाये तो भी व्यक्ति इस क्षेत्र में सफलता प्राप्त करता है.