Search This Blog

Thursday, October 28, 2021

विवाह संस्कार नहीं करना चाहिए।

 विवाह संस्कार नहीं करना चाहिए।



1- विवाह संस्कार इस माह मेंनिषेध: ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक, जिस माह मेंजातक के माता-पिता का विवाह हुआ हो या जिस माह मेंस्वयं उस जातक का जन्म हुआ हो उस माह मेंविवाह संस्कार नहीं करना चाहिए। 


2- यह नक्षत्र नहीं हैशुभ: पुष्य और पूर्वाफाल्गुनी गु नक्षत्रों मेंविवाह संस्कार करना शुभ नहीं माना जाता है इसलिए इस दौरान विवाह संस्कार वर्जित है। 


3- कब हो प्रथम संतान का विवाह: ज्योतिषशास्त्र के जानकारों के अनुसार किसी व्यक्ति को अपनी प्रथम यानि ज्येष्ठ संतान का विवाह कभी भी ज्येष्ठ माह मेंनहीं करना चाहिए। इसका कारण यह हैकि ज्येष्ठ माह भी होता हैऔर संतान भी ज्येष्ठ जो कि शुभ संयोग नहीं होता है। इसलिए अपनी पहली संतान का ज्येष्ठ माह मेंविवाह करना अशुभ माना गया है। 


4- ग्रहण मेंन करेंवि वाह: सूर्यअथवा चंद्र ग्रहण के तीन दिन पूर्वऔर ग्रहण के तीन दिन बाद तक विवाह कार्य करना वर्जित माना जाता है। 


5- इस योग मेंन करेंविवह: जिस समय गुरुगु, शुक्र गोचर मेंहों और तारा अस्त हो तो इस योग मेंभी विवाह कार्य नही करना चाहिए। चतुर्मास मेंजब भगवान विष्णुशयन करतेहैंउस समय सेलेकर देवउठनी एकादशी के दौरान भी विवाह संस्कार नहीं किया जाना चाहिए।