Search This Blog

Monday, April 25, 2022

बृहस्पति देव / बृहस्पतिवार व्रत कथा बृहस्पतिवार व्रत माहात्म्य एवं विधि (Vidhi)

बृहस्पति देव / बृहस्पतिवार व्रत कथा 
बृहस्पतिवार व्रत माहात्म्य एवं विधि (Vidhi)




इस व्रत को करने से समस्त इच्छ‌एं पूर्ण होती है और वृहस्पति महाराज प्रसन्न होते है । धन, विघा, पुत्र तथा मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है । परिवार में सुख तथा शांति रहती है । इसलिये यह व्रत सर्वश्रेष्ठ और अतिफलदायक है ।
इस व्रत में केले का पूजन ही करें । कथा और पूजन के समय मन, कर्म और वचन से शुद्घ होकर मनोकामना पूर्ति के लिये वृहस्पतिदेव से प्रार्थना करनी चाहिये । 

दिन में एक समय ही भोजन करें । भोजन चने की दाल आदि का करें, नमक न खा‌एं, पीले वस्त्र पहनें, पीले फलों का प्रयोग करें, पीले चंदन से पूजन करें । पूजन के बाद भगवान वृहस्पति की कथा सुननी चाहिये ।


बृहस्पतिवार माहात्म्य एवं विधि 

यह व्रत गुरुवार के दिन किया जाता हैं जिसमे यह ध्यान रखना चाहिए की पूजा विधि- विधान के अनुसार ही हो. गुरुवार के दिन प्रात: काल उठकर पिली वस्तु से जैसे की पीले फुल, चने की दाल, पीले चावल, पिली मिठाई आदि का भोग लगाकर बृहस्पति देव की पूजा की जाती हैं.

व्रत के दिन एक समय ही भोजन करे तथा भोजन चने की दाल आदि का करे. तथा नमक ना खाए, पीले वस्त्र धारण करे, पीले चंदन और पीले फलों से पूजन करे. इस व्रत में केले का पूजन करे. पूजन करने के पश्चात बृहस्पति देव की कथा सुननी चाहिए.


वृहस्पतिहवार व्रत कथा (Vrat- Katha)

प्राचीन समय की बात है – एक बड़ा प्रतापी तथा दानी राजा था । वह प्रत्येक गुरुवार को व्रत रखता एवं पूजा करता था ।
यह उसकी रानी को अच्छा न लगता । न वह व्रत करती और न ही किसी को एक पैसा दान में देती । राजा को भी ऐसा करने से मना किया करती । एक समय की बात है कि राजा शिकार खेलने वन को चले ग‌ए । घर पर रानी और दासी थी । उस समय गुरु वृहस्पति साधु का रुप धारण कर राजा के दरवाजे पर भिक्षा मांगने आ‌ए । साधु ने रानी से भिक्षा मांगी तो वह कहने लगी, हे साधु महाराज । मैं इस दान और पुण्य से तंग आ ग‌ई हूँ । आप को‌ई ऐसा उपाय बता‌एं, जिससे यह सारा धन नष्ट हो जाये और मैं आराम से रह सकूं ।
साधु रुपी वृहस्पति देव ने कहा, हे देवी । तुम बड़ी विचित्र हो । संतान और धन से भी को‌ई दुखी होता है, अगर तुम्हारे पास धन अधिक है तो इसे शुभ कार्यों में लगा‌ओ, जिससे तुम्हारे दोनों लोक सुधरें ।
परन्तु साधु की इन बातों से रानी खुश नहीं हु‌ई । उसने कहा, मुझे ऐसे धन की आवश्यकता नहीं, जिसे मैं दान दूं तथा जिसको संभालने में ही मेरा सारा समय नष्ट हो जाये ।

साधु ने कहा, यदि तुम्हारी ऐसी इच्छा है तो जैसा मैं तुम्हें बताता हूं तुम वैसा ही करना । वृहस्पतिवार के दिन तुम घर को गोबर से लीपना, अपने केशों को पीली मिट्टी से धोना, केशों को धोते समय स्नान करना, राजा से हजामत बनाने को कहना, भोजन में मांस मदिरा खाना, कपड़ा धोबी के यहाँ धुलने डालना । इस प्रकार सात वृहस्पतिवार करने से तुम्हारा समस्त धन नष्ट हो जायेगा । इतना कहकर साधु बने वृहस्पतिदेव अंतर्धान हो गये ।
साधु के कहे अनुसार करते हु‌ए रानी को केवल तीन वृहस्पतिवार ही बीते थे कि उसकी समस्त धन-संपत्ति नष्ट हो ग‌ई । भोजन के लिये परिवार तरसने लगा । एक दिन राजा रानी से बोला, हे रानी । तुम यहीं रहो, मैं दूसरे देश को जाता हूँ, क्योंकि यहां पर मुझे सभी जानते है । इसलिये मैं को‌ई छोटा कार्य नही कर सकता । ऐसा कहकर राजा परदेश चला गया । वहां वह जंगल से लकड़ी काटकर लाता और शहर में बेचता । इस तरह वह अपना जीवन व्यतीत करने लगा ।
इधर, राजा के बिना रानी और दासी दुखी रहने लगीं । एक समय जब रानी और दासियों को सात दिन बिना भोजन के रहना पड़ा, तो रानी ने अपनी दासी से कहा, हे दासी । पास ही के नगर में मेरी बहन रहती है । वह बड़ी धनवान है । तू उसके पास जा और कुछ ले आ ताकि थोड़ा-बहुत गुजर-बसर हो जा‌ए ।
दासी रानी की बहन के पास ग‌ई । उस दिन वृहस्पतिवार था । रानी का बहन उस समय वृहस्पतिवार की कथा सुन रही थी । दासी ने रानी की बहन को अपनी रानी का संदेश दिया, लेकिन रानी की बहन ने को‌ई उत्तर नहीं दिया । जब दासी को रानी की बहन से को‌ई उत्तर नहीं मिला तो वह बहुत दुखी हु‌ई । उसे क्रोध भी आया । दासी ने वापस आकर रानी को सारी बात बता दी । सुनकर, रानी ने अपने भाग्य को कोसा ।
उधर, रानी की बहन ने सोचा कि मेरी बहन की दासी आ‌ई थी, परन्तु मैं उससे नहीं बोली, इससे वह बहुत दुखी हु‌ई होगी । कथा सुनकर और पूजन समाप्त कर वह अपनी बहन के घर ग‌ई और कहने लगी, हे बहन । मैं वृहस्पतिवार का व्रत कर रही थी । तुम्हारी दासी ग‌ई परन्तु जब तक कथा होती है, तब तक न उठते है और न बोलते है, इसीलिये मैं नहीं बोली । कहो, दासी क्यों ग‌ई थी ।

रानी बोली, बहन । हमारे घर अनाज नहीं था । ऐसा कहते-कहते रानी की आंखें भर आ‌ई । उसने दासियों समेत भूखा रहने की बात भी अपनी बहन को बता दी । रानी की बहन बोली, बहन देखो । वृहस्पतिदेव भगवान सबकी मनोकामना पूर्ण करते है । देखो, शायद तुम्हारे घर में अनाज रखा हो । यह सुनकर दासी घर के अन्दर ग‌ई तो वहाँ उसे एक घड़ा अनाज का भरा मिल गया । उसे बड़ी हैरानी हु‌ई क्योंकि उसे एक एक बर्तन देख लिया था । उसने बाहर आकर रानी को बताया । दासी रानी से कहने लगी, हे रानी । जब हमको भोजन नहीं मिलता तो हम व्रत ही तो करते है, इसलिये क्यों न इनसे व्रत और कथा की विधि पूछ ली जाये, हम भी व्रत किया करेंगे । दासी के कहने पर रानी ने अपनी बहन से वृहस्पतिवार व्रत के बारे में पूछा । उसकी बहन ने बताया, वृहस्पतिवार के व्रत में चने की दाल और मुनक्का से विष्णु भगवान का केले की जड़ में पूजन करें तथा दीपक जलायें । पीला भोजन करें तथा कथा सुनें । इससे गुरु भगवान प्रसन्न होते है, मनोकामना पूर्ण करते है । व्रत और पूजन की विधि बताकर रानी की बहन अपने घर लौट आ‌ई ।
रानी और दासी दोनों ने निश्चय किया कि वृहस्पतिदेव भगवान का पूजन जरुर करेंगें । सात रोज बाद जब वृहस्पतिवार आया तो उन्होंने व्रत रखा । घुड़साल में जाकर चना और गुड़ बीन ला‌ईं तथा उसकी दाल से केले की जड़ तथा विष्णु भगवान का पूजन किया । अब पीला भोजन कहाँ से आ‌ए । दोनों बड़ी दुखी हु‌ई । परन्तु उन्होंने व्रत किया था इसलिये वृहस्पतिदेव भगवान प्रसन्न थे । एक साधारण व्यक्ति के रुप में वे दो थालों में सुन्दर पीला भोजन लेकर आ‌ए और दासी को देकर बोले, हे दासी । यह भोजन तुम्हारे लिये और तुम्हारी रानी के लिये है, इसे तुम दोनों ग्रहण करना । दासी भोजन पाकर बहुत प्रसन्न हु‌ई । उसने रानी को सारी बात बतायी ।
उसके बाद से वे प्रत्येक वृहस्पतिवार को गुरु भगवान का व्रत और पूजन करने लगी । वृहस्पति भगवान की कृपा से उनके पास धन हो गया । परन्तु रानी फिर पहले की तरह आलस्य करने लगी । तब दासी बोली, देखो रानी । तुम पहले भी इस प्रकार आलस्य करती थी, तुम्हें धन के रखने में कष्ट होता था, इस कारण सभी धन नष्ट हो गाय । अब गुरु भगवान की कृपा से धन मिला है तो फिर तुम्हें आलस्य होता है । बड़ी मुसीबतों के बाद हमने यह धन पाया है, इसलिये हमें दान-पुण्य करना चाहिये । अब तुम भूखे मनुष्यों को भोजन करा‌ओ, प्या‌ऊ लगवा‌ओ, ब्राहमणों को दान दो, कु‌आं-तालाब-बावड़ी आदि का निर्माण करा‌ओ, मन्दिर-पाठशाला बनवाकर ज्ञान दान दो, कुंवारी कन्या‌ओं का विवाह करवा‌ओ अर्थात् धन को शुभ कार्यों में खर्च करो, जिससे तुम्हारे कुल का यश बढ़े तथा स्वर्ग प्राप्त हो और पित्तर प्रसन्न हों । दासी की बात मानकर रानी शुभ कर्म करने लगी । उसका यश फैलने लगा ।
एक दिन रानी और दासी आपस में विचार करने लगीं कि न जाने राजा किस दशा में होंगें, उनकी को‌ई खोज खबर भी नहीं है । उन्होंने श्रद्घापूर्वक गुरु (वृहस्पति) भगवान से प्रार्थना की कि राजा जहाँ कहीं भी हो, शीघ्र वापस आ जा‌एं ।
उधर, राजा परदेश में बहुत दुखी रहने लगा । वह प्रतिदिन जंगल से लकड़ी बीनकर लाता और उसे शहर में बेचकर अपने दुखी जीवन को बड़ी कठिनता से व्यतीत करता । एक दिन दुखी हो, अपनी पुरानी बातों को याद करके वह रोने लगा और उदास हो गया ।
उसी समय राजा के पास वृहस्पतिदेव साधु के वेष में आकर बोले, हे लकड़हारे । तुम इस सुनसान जंगल में किस चिंता में बैठे हो, मुझे बतला‌ओ । यह सुन राजा के नेत्रों में जल भर आया । साधु की वंदना कर राजा ने अपनी संपूर्ण कहानी सुना दी । महात्मा दयालु होते है । वे राजा से बोले, हे राजा तुम्हारी पत्नी ने वृहस्पतिदेव के प्रति अपराध किया था, जिसके कारण तुम्हारी यह दशा हु‌ई । अब तुम चिन्ता मत करो भगवान तुम्हें पहले से अधिक धन देंगें । देखो, तुम्हारी पत्नी ने वृहस्पतिवार का व्रत प्रारम्भ कर दिया है । अब तुम भी वृहस्पतिवार का व्रत करके चने की दाल व गुड़ जल के लोटे में डालकर केले का पूजन करो । फिर कथा कहो या सुनो । भगवान तुम्हारी सब कामना‌ओं को पूर्ण करेंगें । साधु की बात सुनकर राजा बोला, हे प्रभो । लकड़ी बेचकर तो इतना पैसा भ‌ई नहीं बचता, जिससे भोजन के उपरांत कुछ बचा सकूं । मैंने रात्रि में अपनी रानी को व्याकुल देखा है । मेरे पास को‌ई साधन नही, जिससे उसका समाचार जान सकूं । फिर मैं कौन सी कहानी कहूं, यह भी मुझको मालूम नहीं है । साधु ने कहा, हे राजा । मन में वृहस्पति भगवान के पूजन-व्रत का निश्चय करो । वे स्वयं तुम्हारे लिये को‌ई राह बना देंगे । वृहस्पतिवार के दिन तुम रोजाना की तरह लकड़ियां लेकर शहर में जाना । तुम्हें रोज से दुगुना धन मिलेगा जिससे तुम भलीभांति भोजन कर लोगे तथा वृहस्पतिदेव की पूजा का सामान भी आ जायेगा । जो तुमने वृहस्पतिवार की कहानी के बारे में पूछा है, वह इस प्रकार है -

वृहस्पतिदेव की कहानी (story)
प्राचीनकाल में एक बहुत ही निर्धन ब्राहमण था । उसके को‌ई संन्तान न थी । वह नित्य पूजा-पाठ करता, उसकी स्त्री न स्नान करती और न किसी देवता का पूजन करती । इस कारण ब्राहमण देवता बहुत दुखी रहते थे ।


भगवान की कृपा से ब्राहमण के यहां एक कन्या उत्पन्न हु‌ई । कन्या बड़ी होने लगी । प्रातः स्नान करके वह भगवान विष्णु का जप करती । वृहस्पतिवार का व्रत भी करने लगी । पूजा पाठ समाप्त कर पाठशाला जाती तो अपनी मुट्ठी में जौ भरके ले जाती और पाठशाला के मार्ग में डालती जाती । लौटते समय वही जौ स्वर्ण के हो जाते तो उनको बीनकर घर ले आती । एक दिन वह बालिका सूप में उन सोने के जौ को फटककर साफ कर रही थी कि तभी उसकी मां ने देख लिया और कहा, कि हे बेटी । सोने के जौ को फटकने के लिये सोने का सूप भी तो होना चाहिये ।


दूसरे दिन गुरुवार था । कन्या ने व्रत रखा और वृहस्पतिदेव से सोने का सूप देने की प्रार्थना की । वृहस्पतिदेव ने उसकी प्रार्थना स्वीकार कर ली । रोजाना की तरह वह कन्या जौ फैलाती हु‌ई पाठशाला चली ग‌ई । पाठशाला से लौटकर जब वह जौ बीन रही थी तो वृहस्पतिदेव की कृपा से उसे सोने का सूप मिला । उसे वह घर ले आ‌ई और उससे जौ साफ करने लगी । परन्तु उसकी मां का वही ढंग रहा ।
एक दिन की बात है । कन्य सोने के सूप में जब जौ साफ कर रही थी, उस समय उस नगर का राजकुमार वहां से निकला । कन्या के रुप और कार्य को देखकर वह उस पर मोहित हो गया । राजमहल आकर वह भोजन तथा जल त्यागकर उदास होकर लेट गया ।




राजा को जब राजकुमार द्घारा अन्न-जल त्यागने का समाचार ज्ञात हु‌आ तो अपने मंत्रियों के साथ वह अपने पुत्र के पास गया और कारण पूछा । राजकुमार ने राजा को उस लड़की के घर का पता भी बता दिया । मंत्री उस लड़की के घर गया । मंत्री ने ब्राहमण के समक्ष राजा की ओर से निवेदन किया । कुछ ही दिन बाद ब्राहमण की कन्या का विवाह राजकुमार के साथ सम्पन्न हो गाया ।

कन्या के घर से जाते ही ब्राहमण के घर में पहले की भांति गरीबी का निवास हो गया । एक दिन दुखी होकर ब्राहमण अपनी पुत्री से मिलने गये । बेटी ने पिता की अवस्था को देखा और अपनी माँ का हाल पूछा ब्राहमण ने सभी हाल कह सुनाया । कन्या ने बहुत-सा धन देकर अपने पिता को विदा कर दिया । लेकिन कुछ दिन बाद फिर वही हाल हो गया । ब्राहमण फिर अपनी कन्या के यहां गया और सभी हाल कहातो पुत्री बोली, हे पिताजी । आप माताजी को यहाँ लिवा ला‌ओ । मैं उन्हें वह विधि बता दूंगी, जिससे गरीबी दूर हो जा‌ए । ब्राहमण देवता अपनी स्त्री को साथ लेकर अपनी पुत्री के पास राजमहल पहुंचे तो पुत्री अपनी मां को समझाने लगी, हे मां, तुम प्रातःकाल स्नानादि करके विष्णु भगवन का पूजन करो तो सब दरिद्रता दूर हो जा‌एगी । परन्तु उसकी मां ने उसकी एक भी बात नहीं मानी । वह प्रातःकाल उठकर अपनी पुत्री की बची झूठन को खा लेती थी ।


एक दिन उसकी पुत्री को बहुत गुस्सा आया, उसने अपनी माँ को एक कोठरी में बंद कर दिया । प्रातः उसे स्नानादि कराके पूजा-पाठ करवाया तो उसकी माँ की बुद्घि ठीक हो ग‌ई।
इसके बाद वह नियम से पूजा पाठ करने लगी और प्रत्येक वृहस्पतिवार को व्रत करने लगी । इस व्रत के प्रभाव से मृत्यु के बाद वह स्वर्ग को ग‌ई । वह ब्राहमण भी सुखपूर्वक इस लोक का सुख भोगकर स्वर्ग को प्राप्त हु‌आ । इस तरह कहानी कहकर साधु बने देवता वहाँ से लोप हो गये ।
धीरे-धीरे समय व्यतीत होने पर फिर वृहस्पतिवार का दिन आया । राजा जंगल से लकड़ी काटकर शहर में बेचने गया । उसे उस दिन और दिनों से अधिक धन मिला । राजा ने चना, गुड़ आदि लाकर वृहस्पतिवार का व्रत किया । उस दिन से उसके सभी क्लेश दूर हु‌ए । परन्तु जब अगले गुरुवार का दिन आया तो वह वृहस्पतिवार का व्रत करना भूल गया । इस कारण वृहस्पति भगवान नाराज हो ग‌ए ।
उस दिन उस नगर के राजा ने विशाल यज्ञ का आयोजन किया था तथा अपने समस्त राज्य में घोषणा करवा दी कि सभी मेरे यहां भोजन करने आवें । किसी के घर चूल्हा न जले । इस आज्ञा को जो न मानेगा उसको फांसी दे दी जा‌एगी ।

राजा की आज्ञानुसार राज्य के सभी वासी राजा के भोज में सम्मिलित हु‌ए लेकिन लकड़हारा कुछ देर से पहुंचा, इसलिये राजा उसको अपने साथ महल में ले ग‌ए । जब राजा लकड़हारे को भोजन करा रहे थे तो रानी की दृष्टि उस खूंटी पर पड़ी, जिस पर उसका हारलटका हु‌आ था । उसे हार खूंटी पर लटका दिखा‌ई नहीं दिया । रानी को निश्चय हो गया कि मेरा हार इस लकड़हारे ने चुरा लिया है । उसी समय सैनिक बुलवाकर उसको जेल में डलवा दिया ।

लकड़हारा जेल में विचार करने लगा कि न जाने कौन से पूर्वजन्म के कर्म से मुझे यह दुख प्राप्त हु‌आ है और जंगल में मिले साधु को याद करने लगा । तत्काल वृहस्पतिदेव साधु के रुप में प्रकट हो ग‌ए और कहने लगे, अरे मूर्ख । तूने वृहस्पति देवता की कथा नहीं की, उसी कारण तुझे यह दुख प्राप्त हु‌आ हैं । अब चिन्ता मत कर । वृहस्पतिवार के दिन जेलखाने के दरवाजे पर तुझे चार पैसे पड़े मिलेंगे, उनसे तू वृहस्पतिवार की पूजा करना तो तेर सभी कष्ट दूर हो जायेंगे ।
अगले वृहस्पतिवार उसे जेल के द्घार पर चार पैसे मिले । राजा ने पूजा का सामान मंगवाकर कथा कही और प्रसाद बाँटा । उसी रात्रि में वृहस्पतिदेव ने उस नगर के राजा को स्वप्न में कहा, हे राजा । तूने जिसे जेल में बंद किया है, उसे कल छोड़ देना । वह निर्दोष है । राजा प्रातःकाल उठा और खूंटी पर हार टंगा देखकर लकड़हारे को बुलाकर क्षमा मांगी तथा राजा के योग्य सुन्दर वस्त्र-आभूषण भेंट कर उसे विदा किया ।

गुरुदेव की आज्ञानुसार राजा अपने नगर को चल 
दिया । राजा जब नगर के निकट पहुँचा तो उसे बड़ा ही आश्चर्य हु‌आ । नगर में पहले से अधिक बाग, तालाब और कु‌एं तथा बहुत-सी धर्मशाला‌एं, मंदिर आदि बने हु‌ए थे । राजा ने पूछा कि यह किसका बाग और धर्मशाला है । तब नगर के सब लोग कहने लगे कि यह सब रानी और दासी द्घारा बनवाये ग‌ए है । राजा को आश्चर्य हु‌आ और गुस्सा भी आया कि उसकी अनुपस्थिति में रानी के पास धन कहां से आया होगा ।

जब रानी ने यह खबर सुनी कि राजा आ रहे है तो उसने अपनी दासी से कहा, हे दासी । देख, राजा हमको कितनी बुरी हालत में छोड़ गये थे । वह हमारी ऐसी हालत देखकर लौट न जा‌एं, इसलिये तू दरवाजे पर खड़ी हो जा । रानी की आज्ञानुसार दासी दरवाजे पर खड़ी हो ग‌ई और जब राजा आ‌ए तो उन्हें अपने साथ महल में लिवा ला‌ई । तब राजा ने क्रोध करके अपनी तलवार निकाली और पूछने लगा, बता‌ओ, यह धन तुम्हें कैसे प्राप्त हु‌आ है । तब रानी ने सारी कथा कह सुना‌ई ।
राजा ने निश्चय किया कि मैं रोजाना दिन में तीन बार कहानी कहा करुंगा और रोज व्रत किया करुंगा । अब हर समय राजा के दुपट्टे में चने की दाल बंधी रहती तथा दिन में तीन बार कथा कहता ।
एक रोज राजा ने विचार किया कि चलो अपनी बहन के यहां हो आ‌ऊं । इस तरह का निश्चय कर राजा घोड़े पर सवार हो अपनी बहन के यहां चल दिया । मार्ग में उसने देखा कि कुछ आदमी एक मुर्दे को लिये जा रहे है । उन्हें रोककर राजा कहने लगा, अरे भा‌इयो । मेरी वृहस्पतिवार की कथा सुन लो । वे बोले, लो, हमारा तो आदमी मर गया है, इसको अपनी कथा की पड़ी है । परन्तु कुछ आदमी बोले, अच्छा कहो, हम तुम्हारी कथा भी सुनेंगें । राजा ने दाल निकाली और कथा कहनी शुरु कर दी । जब कथा आधी हु‌ई तो मुर्दा हिलने लगा और जब कथा समाप्त हु‌ई तो राम-राम करके वह मुर्दा खड़ा हो गया।
राजा आगे बढ़ा । उसे चलते-चलते शाम हो ग‌ई । आगे मार्ग में उसे एक किसान खेत में हल चलाता मिला । राजा ने उससे कथा सुनने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माना ।
राजा आगे चल पड़ा । राजा के हटते ही बैल पछाड़ खाकर गिर ग‌ए तथा किसान के पेट में बहुत जो रसे द्रर्द होने लगा ।
उसी समय किसान की मां रोटी लेकर आ‌ई । उसने जब देखा तो अपने पुत्र से सब हाल पूछा । बेटे ने सभी हाल बता दिया । बुढ़िया दौड़-दौड़ी उस घुड़सवार के पास पहुँची और उससे बोली, मैं तेरी कथा सुनूंगी, तू अपनी कथा मेरे खेत पर ही चलकर कहना । राजा ने लौटकर बुढ़िया के खेत पर जाकर कथा कही, जिसके सुनते ही बैल खड़े हो गये तथा किसान के पेट का दर्द भी बन्द हो गया ।
राजा अपनी बहन के घर पहुंच गया । बहन ने भा‌ई की खूब मेहमानी की । दूसरे रोज प्रातःकाल राजा जागा तो वह देखने लगा कि सब लोग भोजन कर रहे है । राजा ने अपनी बहन से जब पूछा, ऐसा को‌ई मनुष्य है, जिसने भोजन नहीं किया हो । जो मेरी वृहस्पतिवार की कथा सुन ले । बहन बोली, हे भैया यह देश ऐसा ही है यहाँ लोग पहले भोजन करते है, बाद में को‌ई‌अन्य काम करते है । फिर वह एक कुम्हार के घर ग‌ई, जिसका लड़का बीमार था । उसे मालूम हु‌आ कि उसके यहां तीन दिन से किसीने भोजन नहीं किया है । रानी ने अपने भा‌ई की कथा सुनने के लिये कुम्हार से कहा । वह तैयार हो गया । राजा ने जाकर वृहस्पतिवार की कथा कही । जिसको सुनकर उसका लड़का ठीक हो गया । अब तो राजा को प्रशंसा होने लगी । एक दिन राजा ने अपनी बहन से कहा, हे बहन । मैं अब अपने घर जा‌उंगा, तुम भी तैयार हो जा‌ओ । राजा की बहन ने अपनी सास से अपने भा‌ई के साथ जाने की आज्ञा मांगी । सास बोली हां चली जा मगर अपने लड़कों को मत ले जाना, क्योंकि तेरे भा‌ई के को‌ई संतान नहीं होती है । बहन ने अपने भा‌ई से कहा, हे भ‌इया । मैं तो चलूंगी मगर को‌ई बालक नहीं जायेगा । अपनी बहन को भी छोड़कर दुखी मन से राजा अपने नगर को लौट आया । राजा ने अपनी रानी से सारी कथा बता‌ई और बिना भोजन किये वह शय्या पर लेट गया । रानी बोली, हे प्रभो । वृहस्पतिदेव ने हमें सब कुछ दिया है, वे हमें संतान अवश्य देंगें । उसी रात वृहस्पतिदेव ने राजा को स्वप्न में कहा, हे राजा । उठ, सभी सोच त्याग दे । तेरी रानी गर्भवती है । राजा को यह जानकर बड़ी खुशी हु‌ई । नवें महीन रानी के गर्भ से एक सुंदर पुत्र पैदा हु‌आ । तब राजा बोला, हे रानी । स्त्री बिना भोजन के रह सकती है, परन्तु बिना कहे नहीं रह सकती । जब मेरी बहन आये तो तुम उससे कुछ मत कहना । रानी ने हां कर दी । जब राजा की बहन ने यह शुभ समाचार सुना तो वह बहुत खुश हु‌ई तथा बधा‌ई लेकर अपने भा‌ई के यहां आ‌ई । रानी ने तब उसे आने का उलाहना दिया, जब भा‌ई अपने साथ ला रहे थे, तब टाल ग‌ई । उनके साथ न आ‌ई और आज अपने आप ही भागी-भागी बिना बुला‌ए आ ग‌ई । तो राजा की बहन बोली, भा‌ई । मैं इस प्रकार न कहती तो तुम्हारे घर औलाद कैसे होती ।
वृहस्पतिदेव सभी कामना‌एं पूर्ण करते है । जो सदभावनापूर्वक वृहस्पतिवार का व्रत करता है एवं कथा पढ़ता है अथवा सुनता है और दूसरों को सुनाता है, वृहस्पतिदेव उसकी सभी मनोकामना‌एं पूर्ण करते है, उनकी सदैव रक्षा करते है ।

जो संसार में सदभावना से गुरुदेव का पूजन एवं व्रत सच्चे हृदय से करते है, उनकी सभी मनकामना‌एं वैसे ही पूर्ण होती है, जैसी सच्ची भावना से रानी और राजा ने वृहस्पतिदेव की कथा का गुणगान किया, तो उनकी सभी इच्छा‌एं वृहस्पतिदेव जी ने पूर्ण की । अनजाने में भी वृहस्पतिदेव की उपेक्षा न करें । ऐसा करने से सुख-शांति नष्ट हो जाती है । इसलिये सबको कथा सुनने के बाद प्रसाद लेकर जाना चाहिये । हृदय से उनका मनन करते हुये जयकारा बोलना चाहिये ।
॥ इति श्री वृहस्पतिवार व्रत कथा 




आरती वृहस्पति देवता की
जय वृहस्पति देवा, ऊँ जय वृहस्पति देवा ।
छिन छिन भोग लगा‌ऊँ, कदली फल मेवा ॥
तुम पूरण परमात्मा, तुम अन्तर्यामी ।
जगतपिता जगदीश्वर, तुम सबके स्वामी ॥
चरणामृत निज निर्मल, सब पातक हर्ता ।
सकल मनोरथ दायक, कृपा करो भर्ता ॥
तन, मन, धन अर्पण कर, जो जन शरण पड़े ।
प्रभु प्रकट तब होकर, आकर द्घार खड़े ॥
दीनदयाल दयानिधि, भक्तन हितकारी ।
पाप दोष सब हर्ता, भव बंधन हारी ॥
सकल मनोरथ दायक, सब संशय हारो ।
विषय विकार मिटा‌ओ, संतन सुखकारी ॥
जो को‌ई आरती तेरी, प्रेम सहित गावे ।
जेठानन्द आनन्दकर, सो निश्चय पावे ॥
सब बोलो विष्णु भगवान की जय ।
बोलो वृहस्पतिदेव भगवान की जय ॥’

Thursday, April 21, 2022

BEST AND EASY ASTROLOGICAL SATURN REMEDIES IN VEDIC ASTROLOGY

 

BEST AND EASY ASTROLOGICAL SATURN REMEDIES IN VEDIC ASTROLOGY




  • Worship  Lord Hanuman, Lord Shiva, Peepal tree, Lord brahma to make Saturn stronger and ward off of evil effects of Lord Shani and related dosha
  • Daily recite Shani chalisa, Dasrath Shani Strotra , this will help to reduce bad effects caused by placement of Saturn in adverse house or signs, adverse transit including Sade Sati etc.
  • Do Japa of Shani mantra: (ऊं प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम:) Om pram preem proum sah shanaischaraya namah, 23000 times with Rudraksha Mala  in 40 days completely. This is one of most effective remedy for bad Shani Sade Sati period, Shani Mahadasha or Antardasha.
  • Recitation of Hanuman kavcham, Bajrang baan, Hanuman chalisa minimum 3 times to ward off ill effect of Saturn and appease Shani graha.
  • One should stop lying and should have nice attitude towards downtrodden, servants, sweepers etc. always give them respect and if possible offer them something as gift or offer something to eat.
  • As a Saturn Remedies donate a leather items like slippers, sandals, shoes, footwear or black til (sesame seeds) to poor and handicapped people on Saturday.
  • Add few drops of mustard oil and some black sesame seeds into bathing water and take bath with water regularly or at least on Saturdays.
  • Plant Shami tree also called Banni Mara, Khejri tree, its english name (which is a botanical name in reality) is Prosopis Cineraria plant at home and worship and offer water regularly and do lit mustard oil lamp on Saturdays.
  • One can wear 14 Face or 14 mukhi rudraksha or its rosary/mala only after proper purification with mantras and on auspicious day to reduce ill effects of Saturn.
  • Do Fasting on Saturdays, refrain taking any kind of salt during fast this will be very effective in controlling evil effect of debilitated Saturn.
  • Both males and females can do Pooja of Lord Hanuman, Shani Shanti Paath, worship Peepal tree, worship Goddess Kaali very sincerely to mitigate all evil effects of Planet Saturn in horoscope. 
  • Keep clean your surroundings,  clean toilets or bathroom ,wash basin yourself on Saturday. Donate  bhajiya  or any fried items to sweepers, downtrodden, servants on Saturdays. Be polite to them. This will strengthen your weak Saturn  
  • Gemstone Remedies for Saturn : You can wear precious Original High Quality Blue Sapphire or Nili Gemstone,Lapis lazuli Gemstone or semi-precious Nili Gemstone in finger as a ring or as locked in the neck. 
  • One thing keep in mind that Gemstones for Saturn are highly sensitive and works very fast, it may cause numerous adverse effects on life of man and woman equally. So we  advise wear gemstone strictly under supervision of learned astrologer otherwise it may harm dearly especially health wise, career, marriage etc.
  • Regularly on Saturdays donate footwear or leather made items to sweepers or who do menial jobs, also can donate mustard or sesame oil, black sesame seed, iron on Saturdays to needy person.
  • One should avoid wearing black and blue colors clothes in day to day life and should avoid or refrain from alcohol, meat products until he/she is in affliction of Saturn.
  • Worship Peepal tree on every Saturdays in early morning regularly offer water, lit lamp and take blessings by making parikrama around the tree.
  • If a person suffers from bad Saturn dasha/ transit and he/she is able to do Sundar Kand on Tuesdays and Saturdays then it will give all around peace and protection.
  •  Regularly feed ants with flour and sugar, also should feed crow and birds.
  • Do not buy anything of iron, leather, salt on Saturdays.
  • Clean your living room, bed room, toilets regularly keep them clutter free and should dump and keep anything heavy there.

Precautions for Saturn Remedies

 

These are the common and time again tested Saturn remedies which can be done by anyone. More over these remedies are spiritual alongside ethical and moral which can be practiced without much effort .

But the degree of benefit extracted from these remedies of saturn depends on other influencing factors such as  category of afflicted planet, severity, consistency of performance, Muhurtha and faith while doing so .

In special cases or after evaluating the horoscope thoroughly there are other specific remedies for saturn which are prescribed and performed only under experts supervision. That may include dedicated Yantras, Mantras , Homa, Yagyas  etc. are also effective remedies for shani dosha.

This should always be borne in mind that spiritual remedies for saturn should not be blindly performed it should be properly consulted and analyzed first by the expert. The ethical do’s and don’ts i.e. refraining also have huge impact as though each and every element around us  must be representing anything of the planets  .Keeping our  moral conduct good  purifies our inner well being and helps to look beyond our imperfect senses.

SATURN VENUS CONJUCTION

 

SATURN VENUS CONJUCTION



Saturn is the planet of discipline, karma, sacrifice, fear of the real world, structure, darkness, delay, commitment, lethargy, contraction, servants, law, struggles, sorrow, grief, ugliness, hardness etc. whilst Venus is the planet of luxuries & happiness of life, love comforts, all sorts of pleasure, vehicles, sexuality, relationship, grandeur, dance, music, enjoyments, fertility, profession marriage etc.

 


As you can see that they both have altogether different portfolios in their governance thus when Venus conjunct Saturn together tightly meaning in degrees very close in man and woman horoscope. Then maximum impact can be felt otherwise controllable problems can be encountered. Not merely when both conjunct but when both are in mutual aspect i.e. placed exactly opposite to each other then also more or less their impact can be felt.

 

  • Man and woman with Venus Saturn Conjunction are careful in relationship, they take responsibility and care for the spouse (husband and wife) and sometimes prove to be much possessive and suspicious as well. They think very much about the relationship its pros and cons, security etc.
  • Native with Venus conjunct Saturn or in mutual aspect is usually more good in looks than their spouse, before arriving to this one need to be check dignity and strength of both planets.
  • Troubles in marital relationship can be experienced if marriage happens in 25 yrs. of age, usually this combination delays the marriage of the native and marriage may happen rather  late mostly after 28 yrs. or 32 yrs. of age. In our experience we found that early marriage in this case attracts more problems and sustainability issues is much in comparison to late one. 

 

  • Main reason behind problems in relationships would be restriction and fear as because Saturn being planet of discipline and order will impose those traits onto partner which he/she would not like and hence trouble starts. Fight for freedom and independence will be there among partners.
  • We came across some instances when the relationship of the native having Venus Saturn Conjunction or in aspect in horoscope was made not on the basis of status of person but on his/her family background, wealth, father’s property etc.
  • When Saturn conjunct Venus, sometimes indulges native into relationship with low caste partner which may or may not be known to anyone and also may be older than him/her.
  • Partner will matured and may be slight older age than the native, partner may not have so good looks as native would be thinking of or can have not so much fairer complexion.
  • Reduction/delay in traits Venusian traits such as luxury, comforts, conveyances etc. native may enjoy at the cost of his/her parents but enjoyment at self-earned money usually comes late in life i.e. after 32 or 36 yrs. of age.
  • Male and female with conjunction of Saturn and Venus in their lagna or Navamsa chart will not be so much expressive when it come to love or relationship. They feel shy or try to escape/avoid when they have to interact with the opposite sex. After taking sometimes they start mixing.
  • Since Saturn is slow, old, orthodox planet and Venus being fast, modern, glamour etc. thus native with this conjunction may feel not meeting with the pace or expectations of the spouse (husband or wife), they realize to have difference in opinion & thought process in many aspects of life.
  • In male chart Venus conjunct Saturn or aspect each other in horoscope causes more affliction that can create issues in the fertility of the both male and females which many times delays childbirth (progeny).
  • Saturn and Venus combination  can also make man and woman more creative in profession and they work well in the fields which need more time to develop such as paintings, sculptures, crafts, designing etc. The growth in this faculty is usually seen late in the life.
  •  

    This Venus and Saturn Conjunction should not be dreaded but need to understand what planets are wanting from us thus it is better to follow the path shown by the planets to avoid troubles. In this case it is better to avoid early marriage not before 25 yrs. or better to marry after 30-32 yrs. Never try to impose your believes or restriction onto the partner. If you are getting proposals from girl/boy older than you than accept it and never run after beauty and pretty faces otherwise it would land you in troubles. Sincerely worship lord Shani and goddess Lakshmi to show you the best direction.

     


Sunday, April 10, 2022

Astrological Remedies for Getting a Job Based on Your Zodiac Sign

 

Astrological Remedies for Getting a Job Based on Your Zodiac Sign




Every zodiac sign has certain traits and characteristics that make them successful in their professional life. Read to know about the characteristics and astrological remedies or mantra for getting job for them. 

1. Aries

People born under this sign are ambitious, creative, enthusiastic and adventure-seeking. They are born leaders and are very active. They are never scared of taking risks and believe in chasing their dreams. 

Vedic remedies to get job immediately:

Face the west direction and recite the following mantras. It is advisable to recite these mantras in a temple or open corner of the house such as a terrace or balcony.

  • “Om Aing Kleeng Sauh”- Chant this mantra 108 times 
  • “Om Shri Shanaishcharaya Namah”
  • “Om Sarvabhishtapradayine Namah”
  • “Om Shantaya Namah”

Lucky Gemstone: Red Coral


2. Taurus

Taurus is a flexible, firm, and hard-working person. They are excellent earner and smart leaders. They possess reliable nature and have a strong sense of responsibility. 

Vedic remedies for getting a job:

Face the west direction while reciting the following mantras.

  • “Om Shri Shanaishcharaya Namah”
  • “Om Sarvabhishtapradayine Namah”
  • “Om Shantaya Namah”
  • “Om Hreeng Kleeng Shreeng” (Chant 108 times)

Make sure you recite the above mantras in a Shiv temple or open places such as a terrace or balcony.

Lucky Gemstone: Diamond


3. Gemini

Gemini is blessed with high intellectual abilities. They are open-minded, social, creative and very career-oriented. They are great orators and have excellent communication skills. 

Vedic remedies for getting a job:

Light Diya in front of the Lord and recite the following mantras while facing the east direction.

  • “Om Vishwasmai Namah”
  • “Om Vashtakaraya Namah”
  • “Om Vishnave Namah”
  • “Om Shreeng Aing Sauh” (Chant 108 times)

Make sure you recite the above mantras in a Shiv temple or open places such as a terrace or balcony.

Lucky Gemstone: Emerald


4. Cancer

Cancerians are creative and very good observers. They are intellectual natives who can read other people’s minds and use them for their benefit. Their determination towards work is exemplary and they keep their head over their heart. 

Vedic remedies for getting a job:

Light Diya in front of the Lord and recite the following mantras while facing the east direction.

  • “Om Mahisutaya Namah ”
  • “Om Mahabhagaya Namah”
  • “Om Mangalaya Namah”
  • “Om Aing Kleeng Shreeng” (Chant 108 times)

The above mantras should be chanted daily for success and wealth.

Lucky Gemstone: Pearl


5. Leo

Leo natives are blessed with leadership skills, friendly nature and great performing abilities. They are full f enthusiasm and believe in putting their 100% effort into wherever they do. 

Vedic remedies for getting a job:

Face the east direction and light up Diyas while chanting the following mantras. 

  • “Om Manadaya Namah”
  • “Om Aparvanaya Namah”
  • “Om Kruraya Namah”
  • “Om Hreeng Shreeng Sauh” (Chant 108 times)

While chanting the mantras keep your concentration on God and seek their blessings.

Lucky Gemstone: Ruby


6. Virgo

Virgos are highly intelligent. They are blessed with excellent analytical skills and usually show great clarity in matters. Virgo natives are multitasking and are very pragmatic. They are known as perfectionists in their work. 

Vedic remedies for getting a job:

Light up Diyas in the temple and chant these mantras in front of your deity. 

  • “Om Shreeng Aing Sauh” (Chant 108 times)
  • “Om Vishwasmai Namah”
  • “Om Vishnave Namah”
  • “Om Vashtakaraya Namah”

Lucky Gemstone: Emerald


7. Libra

Natives born under Libra zodiac sign are very creative. They strive to create harmony and balance in everything they do. These people are peaceful and fun-loving in nature.

Vedic remedies for getting a job:

Chant the following mantras in front of the Lord. Lighting up Diyas during the chant will enhance the benefits and will help you focus. 

  • “Om Shrimate Namah”
  • “Om Shashadharaya Namah”
  • “Om Chandraya Namah”
  • “Om Hreeng Kleeng Shreeng” (Chant 108 times)

Lucky Gemstone: Diamond


8. Scorpio

Scorpio is known for their determination and good concentration level. They are competitive in nature and chase their goals until they achieve success. 

Vedic remedies for getting a job:

Recite the following mantras and meditate daily for removing obstacles and attaining success in your goals. 

  • “Om Karunarasasindhve Namah”
  • “Om Arunaya Namah”
  • “Om Sharanyaya Namah”
  • “Om Aing Kleeng Sauh” (Chant 108 times)

Make sure you recite the above mantras while facing the east direction. Lighting up Diyas while reciting mantras may prove beneficial. 

Lucky Gemstone: Red Coral


9. Sagittarius

Sagittarians are hardworking natives that always strive hard to reach higher. They are flexible in their approach and desires a job that could excite them and allow them to work freely. 

Vedic remedies for getting a job:

Chanting mantras helps in increasing concentration and with the below mantras you may enhance your possibilities to crack interviews and get desired success in your career.

  • “Om Indraya Namah”
  • “Om Inaya Namah”
  • “Om Vishvarupaya Namah”
  • “ Om Hreeng Kleeng Sauh” (Chant 108 times)

Lucky Gemstone: Yellow Sapphire


10. Capricorn

Capricorn natives work hard for their goals. They believe in performing exceptionally well at work. These zodiac sign natives are very determined and inspire others to work hard at the workplace. 

Vedic remedies for getting a job:

Recite and meditate on the following mantras for removing obstacles and achieving your targets. 

  • “Om Shuchaye Namah”
  • “Om Shubhagunaya Namah”
  • “Om Shukraya Namah”
  • “Om Aing Kleeng Hreeng Shreeng Sauh” (Chant 108 times)

Lucky Gemstone: Blue Sapphire


11. Aquarius

Aquarius natives possess high intellectual abilities. They are flexible in nature and have innovative approach towards things. These people are very ambitious and supportive. They desire knowledge and love independence and creative exposure. 

Vedic remedies for getting a job:

Chanting below mantras are very beneficial for growth, success and career advancement. Recite them daily and make sure your enunciation is clear. 

  • “Om Vayuputraya Namah”
  • “Om Shripradaya Namah”
  • “Om Hanumate Namah”
  • “Om Hreeng Aing Kleeng Shreeng” (Chant 108 times)

Lucky Gemstone: Blue Sapphire


12. Pisces

Pisces natives are sensitive, gentle and affectionate. They are very creative, and imaginative in nature. These natives are blessed with good intuitive abilities which helps them in their career. 

Vedic remedies for getting a job:

Recite the following mantras while facing the east direction. You should chant these mantras in the peaceful place such as temple. 

  • “Om Goptre Namah”
  • “Om Gurave Namah”
  • “Om Gunakaraya Namah”
  • “Om Hreeng Kleeng Sauh” (Chant 108 times)

Lucky Gemstone: Yellow Sapphire