Search This Blog

Showing posts with label Relationship issues. Show all posts
Showing posts with label Relationship issues. Show all posts

Wednesday, November 23, 2022

Low sex drive in women | लड़कियों में यौन इच्छा की कमी के कारण

 लड़कियों में यौन इच्छा की कमी के कारण, जिनके बारे में लड़कों को जानकारी होनी चाहिए

महिलाओं में यौन इच्छा की कमी (Low sex drive in women) बड़ी सेक्स समस्या (Sex Problems) बनती जा रही है। इस वजह से महिलाएं कई बार सेक्स के लिए मना कर देती हैं। फिजिकल होते वक्त भी वो एंजॉय नहीं कर पातीं।

https://www.jyotishgher.in/books/kamSutra.php

अगर कुछ दिनों से आपकी पार्टनर की सेक्स के प्रति रुचि कम होती जा रही है तो घबराए नहीं। अगर लंबे समय से ये समस्या देखने को मिल रही है तो आपको कुछ कारण जान लेने चाहिए।

मगर इसके कुछ लक्षण (Symptoms Of Low Sex Drive) हैं, जिससे पता चल सकता है कि वो वाकई इस समस्या से जूझ रही हैं या नहीं।

सेक्स में रुचि की कमी को मजाक न समझें!

लड़के ये कारण जानकर अपनी पार्टनर को इससे उबरने में मदद कर सकते हैं। साथ ही कई बार लड़के या पुरुष इसको मजाक समझते हैं। कुछ पुरुष कारण जानने के बाद भी न समझने की भूल कर बैठते हैं। इसलिए सेक्स में रुचि न होने के कारण को जान लें।

पुरुषों में यौन इच्छा की कमी न के बराबर!

https://www.jyotishgher.in/

महिलाओं में यौन इच्छा की कमी पुरुषों की तुलना में अधिक होती है। हालांकि, पुरुष भी सेक्स की इच्छाशक्ति की कमी से जूझ रहे हैं। मगर वे महिलाओं की तुलना में बहुत कम हैं। आमतौर पर भी इस तरह की बातें सुनने को मिल जाती हैं।

कुंडली में ग्रहों की ऐसी स्थिति लाती है यौनेच्छा में कमी

ज्‍योतिष शास्‍त्र में शुक्र ग्रह को भौतिक सुख के साथ ही यौन क्षमताओं का भी कारक माना जाता है। शुक्र की स्थिति जन्मपत्री में अनुकूल नहीं होने पर या किसी कारण से शुक्र कुंडली में पीड़ित होने पर व्यक्ति में यौन क्षमता का अभाव होता है। वैसे बुध भी यौन मामलों को प्रभावित करता है।

यदि जन्‍मांग चक्र में मंगल तुला राशि में बैठा हो तो इससे यौन अंग कमजोर हो जाते हैं और स्‍त्री-पुरुष को पूर्ण रूप से यौन सुख की प्राप्ति नहीं हो पाती है। वहीं किसी व्‍यक्ति की कुंडली में मंगल की दृष्टि कमजोर शुक्र पर हो तो यह स्थिति उस व्‍यक्ति को ब्‍लड शुगर की परेशानी दे सकती है। ब्‍लड शुगर की वजह से कमजोरी और यौन इच्‍छा में भी कमी हो सकती है।

यदि किसी व्‍यक्ति की तुला राशि में एक साथ चार ग्रह आ जाएं तो ऐसे स्‍त्री या पुरुष यौन रूप से अक्षम हो सकते हैं। ऐसे लोगों का विवाह तो हो जाता है, लेकिन वह कभी भी पूर्ण रूप से संतुष्‍ट नहीं रह पाते हैं। वक्री या कमजोर मंगल सातवें भाव में हो तो व्यक्ति मूत्राशय के रोगों से पीड़ि‍त होता है। ऐसे रोग यौन इच्‍छा में कमी लेकर आते हैं।

शनि और शुक्र आठवें या 10वें भाव में हो और इनके साथ कोई शुभ ग्रह न हो तो व्‍यक्ति के अंदर शारीरिक क्षमता कम होने लगती है। वहीं छठें और 12 वें भाव में कमजोर और शक्तिहीन शनि व्‍यक्ति की सेक्‍स लाइफ को खराब कर सकता है। इसके साथ ही यदि तुला राशि के चंद्र पर मंगल, राहु और शनि की दृष्टि हो तो स्त्री या पुरुष अपने पार्टनर को संतुष्ट नहीं कर पाते।

लड़कियों में यौन इच्छा की कमी के लक्षण (Symptoms Of Low Sex Drive In Women)

https://youtu.be/hhgkoE3XUYc

मेडिकल साइंस पेपर में इसको लेकर कुछ लक्षण बताए गए हैं। जिस आधार पर आप पहचान सकते हैं कि आपकी पार्टनर यौन इच्छा की कमी से परेशान है या नहीं। इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों पर गौर करना चाहिए-

  • किसी भी तरह की सेक्शुअल क्रिया (चुंबन, संभोग, मास्टरबेशन इत्यादि) में भाग न लेना।
  • कभी भी या अधिकांशतः सेक्स फैंटसी, कल्पना, विचार, बातों से दूरी।
  • हर बार प्यार भरी कोशिश के बाद भी नकार देना।
  • सेक्स की बात सुनते ही चिढ़ जाना या नजरअंदाज करना।
https://youtube.com/shorts/HadrP5aFTD0

सेक्स में रुचि की कमी के कारण (Reason Of Low sex drive in women)

अब आप इस तरह या इससे मिलते-जुलते लक्षण पार्टनर में देखकर क्या करेंगे? आपको लड़ने-झगड़ने से पहले इसके कारण को समझना होगा। आखिर ऐसा किस वजह से हो रहा है। शायद कारण जानने के बाद आप उसे दूर कर पाएं।

  1. रिश्ते में समस्या (Relationship issues)
  2. शारिरिक समस्या (Physical causes)
  3. हॉर्मोन्स बदलाव (Hormone changes)
  4. मानसिक कारण (Psychological causes)
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vedicastro.jyotishghar&hl=en_IN&gl=US

1. रिश्तों में समस्या (Relationship issues)

एक रिश्ते की वजह से दो लोग मिलते हैं और उसके बाद प्यार, शादी और सब होता है। जब इस रिश्ते में ही दिक्कत होगी तो फिर आपकी पार्टनर भला कैसे आपके साथ फिजिकल रिलेशन बनाने में रुचि रख सकती है। इसलिए जरा इन बातों को समझें।

  • पार्टनर से दूरी तो नहीं बढ़ गई?
  • मनमुटाव या झगड़े के बाद आपने मनाना तो नहीं छोड़ दिया?
  • किसी वजह से भरोसा तो नहीं टूट गया?
  • सेक्स के लिए राजी करने में कहीं आपमें कुछ कमी तो नहीं?

2. शारीरिक समस्या (Physical causes)

जब मन चंगा नहीं रहेगा तो कैसे संबंध बनाने का मन करेगा। शारीरिक समस्या भी कई प्रकार की हो सकती है। जिसमें से कुछ के मुख्य कारण को देखना होगा। क्योंकि कई बार हम इसे देखते ही नहीं।

  • पार्टनर के गुप्तांगो में कोई दिक्कत तो नहीं?
  • क्या कोई सर्जरी हुई है?
  • लाइफ स्टाइल में कुछ बड़ा बदलाव?

3. हॉर्मोन्स में बदलाव (Hormone Changes)

सेक्स के लिए हॉर्मोन्स का योगदान बहुत बड़ा है। इसलिए हॉर्मोन्स को नजरअंदाज न करें। जैसे हमें सेक्शुअली एक्टिव रखने के लिए हॉर्मोन्स की जरूरत पड़ती है। वैसे ही महिलाओं के सेक्शुअल हॉर्मोन्स काम करते हैं। खासकर, प्रेग्नेंसी और किसी प्रकार की टेंशन के कारण महिलाओं के सेक्शुअल हॉर्मोन्स गड़बड़ा जाते हैं। हॉर्मोन्स भी एक बड़ा कारण हो सकते हैं।

https://youtu.be/7iziUlzA0sI

4. मानसिक कारण (Psychological causes)

सेक्सोलॉजिस्ट अर्जुन राज कहते हैं, मनुष्य का दिमाग सेक्स के लिए सबसे कारगर अंग माना जाता है। अगर कोई दिमागी रूप से स्वस्थ नहीं है तो वो सेक्स लाइफ का आनंद नहीं ले सकता है। इसलिए मेंटली हेल्दी रहना जरूरी है।

  • चिंता और तनाव
  • ऑफिस या घर में दिक्कत
  • फिजिकल और सेक्शुअल अब्यूज

यौन इच्छा की कमी दूर करने के लिए क्या न करें

कई बार लड़के या पुरुष यौन इच्छा की कमी दूर करने के लिए गलत तरीका अपना लेते हैं। इसलिए ऐसे मामलों को दूर करने के लिए निम्नलिखित तरीका न अपनाएं-

  • कभी भी इस बात को लेकर मजाक न बनाएं
  • वशीकरण बाबा-तांत्रिक से न मिलें
  • दोस्तों की बकवास सलाह न लें
  • पार्टनर को खुद से कोई दवा न खिलाएं
  • पार्टनर को नशीले पदार्थ का सेवन न कराएं

डॉक्टर से मिलें (Meeting With Doctor) & Even Get Good Consult from Astrologers

https://youtu.be/QI_n-uXh_jw

निष्कर्ष (Conclusion)

लड़कियों में यौन इच्छा की कमी के कारण समझ गए होंगे। इनके बारे में लड़कों को जानकारी रखने से काफी फायदा हो सकता है। कई लड़के इस बात की शिकायत करते हैं लेकिन उनको असल वजह पता नहीं होती। इस बात को लेकर कई बार पार्टनर के बीच में झगड़े भी होते हैं। धीरे-धीरे यह दिक्कत बड़ी हो जाती है। इसके कारण समस्या और भी बढ़ती है। लेकिन आपको कारण पता होगा तो आप इसका समाधान खोज सकेंगे।

You can go the link and Buy the Kamsutra Book On this

https://www.amazon.in/shop/jyotishgher