Search This Blog

Showing posts with label How to do Pitru Paksha puja at home. Show all posts
Showing posts with label How to do Pitru Paksha puja at home. Show all posts

Monday, September 5, 2022

How to do Pitru Paksha puja at home | घर पर कैसे करें पितरों का श्राद्ध

 

How to do Pitru Paksha puja at home




महाभारत और पद्मपुराण सहित अन्य स्मृति ग्रंथों में कहा गया है कि जो पितृपक्ष में अपने पितरों के निमित्त सामर्थ्य के अनुरूप पूरी विधि से श्राद्ध करता है, उसकी इच्छाएं पूरी होती हैं। घर-परिवार में शांति होती है। व्यवसाय तथा आजीविका में उन्नति होती है। साथ ही हर तरह की रुकावटें दूर हो जाती हैं।

Watch ⌚ Video

इस तरह घर पर ही कर सकते हैं श्राद्ध और तर्पण - 

1 - श्राद्ध तिथि पर सूर्योदय से दिन के 12 बजकर 24 मिनट की अवधि के बीच ही श्राद्ध करें। 

2 - इसके लिए सुबह उठकर नहाएं, उसके बाद पूरे घर की सफाई करें। घर में गंगाजल और गौमूत्र भी छीड़कें। 

3 - दक्षिण दिशा में मुंह रखकर बांए पैर को मोड़कर, बांए घुटने को जमीन पर टीका कर बैठ जाएं। इसके बाद तांबे के चौड़े बर्तन में काले तिल, गाय का कच्चा दूध, गंगाजल और पानी डालें। उस जल को दोनों हाथों में भरकर सीधे हाथ के अंगूठे से उसी बर्तन में गिराएं। इस तरह 11 बार करते हुए पितरों का ध्यान करें। 

इस दौरान ‘ॐ आगच्छन्तु में पितर और ग्रहन्तु जलान्जलिम’ का जप करें. अब उसे पितरों का नाम लेते हुए पृथ्वी पर गिरा दें. इसी तरह 5, 7 या 11 बार अंजली दें. जीवन में सुख शांति और समृद्धि बनाए रखने की प्रार्थना करें.  जिस तिथि को आपके पितरों की मृत्यु हुई हो. उस तिथि को उनके नाम से अपनी श्रद्धा और यथाशक्ति के अनुसार ब्राह्मणों को भोजन करवाएं. भोजन कौओं और कुत्तों को भी खिलाएं.  

4 - घर के आंगन में रंगोली बनाएं। महिलाएं शुद्ध होकर पितरों के लिए भोजन बनाएं। श्राद्ध के अधिकारी व्यक्ति यानी श्रेष्ठ ब्राह्मण को न्यौता देकर बुलाएं। ब्राह्मण को भोजन करवाएं और  निमंत्रित ब्राह्मण के पैर धोने चाहिए। ऐसा करते समय पत्नी को दाहिनी तरफ होना चाहिए। 

5 - पितरों के निमित्त अग्नि में गाय के दूध से बनी खीर अर्पण करें। ब्राह्मण भोजन से पहले पंचबलि यानी गाय, कुत्ते, कौए, देवता और चींटी के लिए भोजन सामग्री पत्ते पर निकालें।

6 - दक्षिणाभिमुख (दक्षिण दिशा में मुंह रखकर) होकर कुश, जौ, तिल, चावल और जल लेकर संकल्प करें और एक या तीन ब्राह्मण को भोजन कराएं। इसके बाद भोजन थाली अथवा पत्ते पर ब्राह्मण हेतु भोजन परोसें।

7 - प्रसन्न होकर भोजन परोसें। भोजन के उपरांत यथाशक्ति दक्षिणा और अन्य सामग्री दान करें। इसमें गौ, भूमि, तिल, स्वर्ण, घी, वस्त्र, अनाज, गुड़, चांदी तथा नमक (जिसे महादान कहा गया है) का दान करें। इसके बाद निमंत्रित ब्राह्मण की चार बार प्रदक्षिणा कर आशीर्वाद लें। ब्राह्मण को चाहिए कि स्वस्तिवाचन तथा वैदिक पाठ करें तथा गृहस्थ एवं पितर के प्रति शुभकामनाएं व्यक्त करें।

8 - श्राद्ध में सफेद फूलों का ही उपयोग करें। श्राद्ध करने के लिए दूध, गंगाजल, शहद, सफेद कपड़े, अभिजित मुहूर्त और तिल मुख्य रूप से जरूरी है।


पितृ पक्ष का महत्व
खुशहाल और संपन्न जीवन व्यतीत करने के लिए बेहद आवश्यक होता है कि हमारे जीवन में पितरों का आशीर्वाद बना रहे. हालांकि यदि किसी गलती की वजह से हमारे पितृ हमसे नाराज हो जाए तो इससे व्यक्ति के जीवन में पितृदोष जैसा बड़ा दोष लग जाता है. ऐसे में पितृपक्ष का यह समय पितृदोष जैसे गंभीर दोष से छुटकारा पाने और अपने पितरों की आत्मा की शांति के लिए बेहद ही फलदाई बताया गया है. इस दौरान किए जाने वाले कर्मकांड और पूजा आदि से हमारे पितृ प्रसन्न होते हैं और हमारे जीवन में सुख समृद्धि का आशीर्वाद बनाए रखते हैं.


श्राद्ध विधि
श्राद्ध में तिल, चावल, जौ, कुश आदि का विशेष महत्व बताया गया है. इसके अलावा इन सब में सबसे ज्यादा तिल और कुश का महत्व होता है. किसी भी मृत व्यक्ति का श्राद्ध उनके पुत्र, उनके भाई, या फिर पौत्र, पर पौत्र, और महिलाएं भी कर सकती हैं. हालांकि पुराणों में इस बात का स्पष्ट रूप से जिक्र किया गया है कि श्राद्ध का अधिकार केवल योग्य ब्राह्मणों को ही होता है.


श्राद्ध में कौवों का महत्व
श्राद्ध के दौरान कौवों का विशेष महत्व बताया गया है. इस दौरान गलती से भी कौवों का अनादर न करें और हमेशा उनके लिए खाना बना कर निकालें. ऐसा इसलिए क्योंकि उनको पितरों का रूप माना जाता है. कहते हैं कि श्राद्ध ग्रहण करने के लिए हमारे पितृ कौवों का रूप धारण करके हमारे घर आते हैं. ऐसे में अगर हम गलती से भी उनका अनादर करते हैं या उन्हें भोजन नहीं देते या फिर उन्हें दुत्कार देते हैं तो इससे हमारे पितृ हमसे क्रोधित हो जाते हैं और ऐसा करने से हमारे जीवन पर पितृदोष भी लग सकता है. यही वजह है कि हमेशा श्राद्ध का पहला भोजन कौवों को दिया जाता है



The Pooja Vidhi is as follows:ENGLISH

Place a wooden stool in the southern direction. Take a white cloth and cover the stool. On the cloth, spread barley seeds and black sesame seeds. Keep a photograph of your ancestor on it. Instead of the photograph, you can also use Kusha grass, as it is believed to have Lord Vishnu particles in it. The next step is to invite the ancestor or ancestors for whom the pooja is held. Call their name (including surname) in this manner, “We, the entire family, invite you to visit our home during this period of Pitru Paksha.”Then take a bronze or copper utensil and fill it with water. To this, add some cow’s milk (raw), sesame seeds, rice, barley, too. Then keep the vessel before the image.  


The mantra chanted during this puja is -

“ये बान्धवा बान्धवा वा ये न्यजन्मनि बान्धवा:।

ते तृप्तिमखिला यान्तु यश्र्चास्मत्तो भिवाञ्छति।।”

Making the Pinda 

Take cooked rice and add honey, milk, and gangajal. Make a ball of this rice mixture and keep it before the ancestor’s image. The rice ball should be placed on a leaf. The ball is called Pinda, and it’s used in the Pinda Daan ritual. After completing the ritual, the rice ball can be offered to a cow. If there is a river nearby, it can be immersed in the river also.

Another method 

In case, you cannot perform the abovementioned ritual, there is another method. Take a roti and put a little ghee and jaggery on it. This should be offered to the ancestor by placing it before the ancestor’s image. This can be done every day, and then the roti can be given to a cow. Apart from this pooja, you must also invite a priest to your home and offer him food and new clothes on this day. 

Jaggery and Ghee Offering 

Yet another offering to ancestors is possible. A cow dung cake should be burnt almost completely, and then some ghee should be poured on it. Then keep a small bit of jaggery on it. If the jaggery piece is fully burnt, we can conclude that the ancestors have consumed it. 

By performing the Pitru Paksha Amavasya Pooja, we express our gratitude to our ancestors. It is a way to honor and remember them for all that they have given us. When we perform the Pooja, we will receive their blessings as they will be pleased with us. This will enable us to lead a happy and prosperous life. 


Sarvapitri Amavasya is the last of the Pitru Paksha. On this day, if one does not know about the death of any deceased soul, they can perform their Shradh on this occasion. Another ritual known as Tarpan, done with Indian puja items, include feeding all the Brahmins and doing pind daan to please the dead ancestors. The offering given consist of ghee, honey, sugar, ice, and the milk fo the cow. On the day of Tarpan, an offering is made with water mixed with grass, barley, white flour, kusha grass, black sesame to reduce the effect of the evil Sarpa Dosha.